अरबपति वॉरेन बफेट के उत्तराधिकारी की रेस में भारतीय मूल के अजित जैन भी शामिल

Follow न्यूज्ड On  

दुनिया के सबसे बड़े निवेशक और शीर्ष धनकुबेरों में शामिल वारेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे इंक की सालाना शेयरहोल्डर बैठक आज होने जा रही है। ऐसे में दिग्गज निवेशक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक 88 वर्षीय वॉरेन बफेट द्वारा खड़े किए गए साम्राज्य की कमान एक भारतीय संभाल सकता है। भारतीय मूल के अजित जैन बफे के उत्तराधिकारी की दौड़ में सबसे आगे हैं। हालांकि, बफे ने इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन जैन का ओहदा बढ़ाए जाने के बाद वह दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं।

जानें कौन हैं अजित जैन

आपको बता दें कि 66 वर्षीय अजित जैन को बुधवार को बर्कशायर हैथवे इंक इंश्योरेंस ऑपरेशंस का वाइस चेयरमैन बनाकर बोर्ड में जगह दी गई। न्यूयॉर्क में रहने वाले अजित जैन का जन्म वर्ष 1951 में ओडिशा में हुआ था। 1972 में उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से मेकनिकल इंजिनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की। वर्ष 1978 में अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की।

आईआईटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद जैन वर्ष 1973 से 76 के बीच आईबीएम में सेल्समैन रहे। 1976 में आईबीएम ने भारत में अपना कारोबार बंद कर दिया और जैन की नौकरी चली गई। वर्ष 1978 में वह अमेरिका चले गए और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए डिग्री लेकर मैकिंजी एंड कंपनी में नौकरी की। वर्ष 1986 में उन्होंने मैंकिंजी को छोड़कर वॉरने बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे ज्वाइन कर लिया।

चार संभावित कैंडिडेट्स में दो प्रमुख दावेदार ग्रेगरी एबेल और अजित जैन हैं, जिन्हें पिछले साल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में प्रमोट किया गया था। इनमें वह खूबियां हैं, जिनके दम पर वॉरेन बफेट ने कारोबार को बढ़ाया। एबेल ने कंपनी को 1992 में एनर्जी डिविजन में जॉइन किया था, जबकि जैन कंपनी में 1986 में आए और इंश्योरेंस डिविजन से शुरुआत की थी, जिसका अभी नेतृत्व कर रहे हैं।

इसके अलावा रेस में टोड कॉम्ब्स और डेट वेचलर भी शामिल हैं, जिन्हें बफेट और उनके लॉन्ग टर्म बिजनस पार्टनर चार्ल्स मुंगेर ने ग्रुप के निवेश को संभालने के लिए चुना था। शील्ड्स ने कहा, ‘कभी आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं हुई, लेकिन मुझे लगता है कि ग्रेग एबेल या अजित जैन में से कोई उत्तराधिकारी होगा।’

विरासत बच्चों को नहीं

बफेट ने कभी भी अपने बच्चों को उत्तराधिकारी बनाने की बात नहीं की। उनके तीन बच्चे सुसान, होवर्ड और पीटर चैरिटी करते हैं। केवल होवर्ड ही बार्कशायर हैथवे में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य हैं।

बर्कशायर हैथवे

बर्कशायर हैथवे के 90 से ज्यादा ऑपरेटिंग यूनिट्स हैं। इनमें बीएनएसएफ रेलरोड, जीको ऑटो इंश्योरेंस, डेयरी क्वीन आइस क्रीम, फ्रूट ऑफ द लूम अंडरवेयर, सीज कैंडीज के साथ-साथ कई तरह के इंडस्ट्रियल और कमेकिल ऑपरेशन शामिल हैं। वर्ष 2016 में समूह का राजस्व 223 अरब डॉलर का रहा जो टाटा समूह के बाजार पूंजीकरण से करीब दोगुना अधिक है।

This post was last modified on May 4, 2019 4:06 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022