Weather Forecast Today: दिल्‍ली-यूपी समेत उत्तर भारत में अभी और बढ़ेगा सर्दी का सितम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Follow न्यूज्ड On  

Weather Forecast Today: देश का उत्‍तरी भाग (North side) में सर्द काफी तेज है। पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी (Snowfall) होने के कारण मैदानी इलाकों में ठंड (Cold) पहले ही बढ़ी हुई है। इसके साथ ही सर्द हवाओं (Cold Wave) ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान लगाया है कि सोमवार से दिल्‍ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के न्‍यूनतम तापमान में एक बार फिर कमी आना शुरू होगी। इससे ठंड में इजाफा होगा और सर्द हवाएं भी चलेंगी।

आईएमडी के अनुसान यूपी में अगले 26 जनवरी तक और पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में दो दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसके साथ ही 27 जनवरी तक उत्‍तरी राजस्‍थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और पश्चिमी मध्‍य प्रदेश में शीतलहर का दौर रहेगा। ऐसा सोमवार से जम्‍मू कश्‍मीर से पश्चिमी विक्षोभ के उत्‍तर-पूर्व की ओर बढ़ने के कारण होगा। इसके असर से मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चलेंगी।

वहीं राजधानी दिल्‍ली में रविवार को न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही रविवार को दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिला था। आईएमडी ने आशंका जताई है कि दिल्‍ली का न्‍यूनतम तापमान सोमवार से एक बार फिर नीचे गिरने लगेगा। साथ ही सर्द हवाएं भी फिर से चलेंगी।


रविवार को दिल्‍ली का न्‍यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा था। दिल्‍ली में न्‍यूनतम तापमान गिरने के साथ ही प्रदूषण में इजाफा भी हुआ है। रविवार को दिल्‍ली में एयर क्‍वालिटी 365 मापी गई। यह बेहद खराब श्रेणी में आती है।

इन राज्यों के लिए जारी हुई चेतावनी

इसके प्रभाव से पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तरी राजस्थान (Rajasthan) के कुछ हिस्सों में घने कोहरे (Fog) का मौजूदा दौर 26 जनवरी तक इन क्षेत्रों में बने रहने का अनुमान है। विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के दूरदराज के क्षेत्रों में 25 से 27 जनवरी के दौरान शीत लहर की स्थिति और उत्तरी राजस्थान के दूरदराज के क्षेत्रों में शीत लहर की गंभीर स्थिति बने रहने और उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम मध्य प्रदेश में 26 से 27 जनवरी के दौरान शीत लहर चलने का अनुमान है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022