केजरीवाल सरकार की राह चलीं ममता, अब पश्चिम बंगाल में भी मिलेगी इतनी यूनिट फ्री बिजली

Follow न्यूज्ड On  

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश किया। इस बजट में सबसे खास बात ये रही कि पश्चिम बंगाल सरकार ने तिमाही आधार पर 75 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। बता दें कि फ्री बिजली योजना हाल के दिनों में दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते काफी सुर्खियों में रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल पर कोई चार्ज नहीं लगता है। पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बजट पेश किया। अमित मित्रा का यह 10वां बजट हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार के बजट में है खास?

– पश्चिम बंगाल सरकार ने तिमाही आधार पर 75 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की गई है।
– बजट में अगले तीन साल में 100 लघु और मझोले उद्योग पार्क बनाने का प्रस्ताव, 2020-21 के लिए इस मद में 200 करोड़ रुपये का आवंटन।
– राज्य सरकार ने अगले दो वित्तीय वर्षों 2020-21 और 2021-22 के लिए चाय बागानों का कृषि आयकर माफ करने का प्रस्ताव रखा।
– राज्य सरकार ने एक नई योजना शुरू की है, इस योजना का नाम “बंधु प्रकल्प” है. इस योजना के तहत, अनुसूचित जाति समुदाय से संबंधित 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, जिन्हें किसी अन्य पेंशन योजना के तहत कवर नहीं किया गया है, उन्हें 1000 रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी।

ममता बनर्जी का केंद्र पर निशाना

बजट के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इन दिनों केंद्र कोई भी निर्णय करने के पहले राज्यों से विचार-विमर्श नहीं करता है। उन्होंने कहा कि आर्थिक दशा को सुधारने के लिए हर किसी को साथ मिलकर काम करना चाहिए, जरूरी हो तो प्रधानमंत्री को विपक्षी दलों से बात करनी चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार को नफरत की राजनीति में व्यस्त रहने के बदले देश की अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।

गौरतलब है कि बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्णकालिक बजट आज पेश होगा क्योंकि अगले साल विधानसभा चुनाव होना है।


दिल्ली में 200 यूनिट तक की बिजली फ्री : केजरीवाल

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022