जिंदा रिक्शाचालक कफन ओढ़ बना मुर्दा, वजह ऐसी जिसने सबको हैरत में ड़ाल दिया

Follow न्यूज्ड On  

कोरोना ने पूरी दुनिया में भयंकर तबाही मचाई हुई है। कोविड-19 के तेजी से फैलते संक्रमण की वजह से यूं तो देश के ज्यादातर लोगों की हालत खस्ता हो चुकी है। लेकिन इस महामारी की सबसे ज्यादा मार पड़ी है मजदूर वर्ग के लोगों पर। जो अपना जीवनयापन करने के लिए रोजाना की दिहाड़ी पर आश्रित होते है।

जब हर कोई मुश्किल दौर से गुजर रहा है ऐसे में मेहनकश लोगों दो वक़्त की रोजी रोटी के लिए तरस रहे हैं। सरकार के बगैर सोचे समझे लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से मजदूर लोगों की जिंदगी को पूरी तरह नरक बन गई। इसी का ताजा उदाहरण बिहार में तब देखने को मिला। जब भूख मिटाने को जिंदा रिक्शाचालक कफन ओढ़ बना मुर्दा! जी हां, चौंकिए नहीं।

दरअसल असल में यह रिक्शा चालक मरा नहीं है, बल्कि जिंदा है। लेकिन, पेट की भूख और खुद को जिंदा रखने का सवाल जो है। ऐसे में भूख मिटाने के लिए उसे जिंदा ही कफन ओढ़कर शरीर पर फूलों की माला रखनी पड़ रही है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में फिर से किये गये लॉक डाउन में रिक्शे की सवारी नहीं मिलने के कारण उसके सामने भूखमरी की स्थिति आ गई है।

हिंदुस्तान में छपी एक रिपोर्ट के मुुताबिक पटना जिले के बिहटा निवासी रिक्शा चालक रामदेव को आरा में भूख मिटाने को यह तरकीब अपनानी पड़ रही है। वह आरा में ही रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है, लेकिन पैसेंजर नहीं मिलने के कारण कभी-कभी खाना भी जुटाना मुश्किल हो गया है।

आखिर में मजबूरी में उसने यह तरकीब अपनाई है। स्थिति यह हो गई  तो उसने शरीर पर कफन ओढ़ कर माला रखी और अगरबत्ती जलाई।  जो भी राहगीर आते- जाते थे, उस पर रूप में पैसे रख देते थे। इस तरह उसे कुछ पैसे मिल गये। उसने बताया कि मदद भी नहीं मिल रही और यही वजह रही कि रिक्शाचालक को जिंदा रहते हुए भी मरना पड़ रहा है।

This post was last modified on July 24, 2020 3:27 PM

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022