India vs West Indies 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच कब और कहाँ देखें

Follow न्यूज्ड On  

India vs West Indies 1st Test : टी-20 और वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया की निगाहें टेस्ट सीरीज फतह करने पर होंगी। इसके साथ ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने अभियान का आगाज एंटिगा के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में करेगी। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

विराट-अश्विन की चुनौती के लिए तैयार हैं होल्डर

टेस्ट स्पेशलिस्ट बैट्समैन चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे सात महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। कप्तान विराट कोहली वनडे सीरीज के अपने शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। टेस्ट मैच में एक और शतक जड़ने के साथ ही विराट एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे।

एंटीगा टेस्ट : आज पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा भारत

भारतीय टीम फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 टीम है और शीर्ष पायदान पर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी। वनडे एवं टी-20 सीरीज में करारी हार झेलने के बाद मेजबान टीम का मनोबल गिरा हुआ है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है। इसके अलावा इशांत शर्मा, और मोहम्मद शमी भी कैरीबियन खिलाड़ियों की परीक्षा लेंगे। रविचंद्रन अश्विन भी यहां मैदान पर अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। उन्होंने इसी मैदान पर 2016 में सात विकेट लेने के साथ-साथ एक शतक भी लगाया था।

मेजबान वेस्टइंडीज की बात करें तो कैरीबियन टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था और उसी को आगे बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि, भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 में मिली हार ने उसके सामने कई सवाल खड़े किए हैं। वेस्टइंडीज को कप्तान जेसन होल्डर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उन्होंने जनवरी 2018 से अबतक 565 रन बनाने के साथ-साथ 40 विकेट भी लिए हैं। इसके साथ ही शाई होप, रोस्टन चेज, शिमरॉन हेटमेयर से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी।

आइये जानते हैं India vs West Indies 1st Test मैच से जुड़ी हर जानकारी

India vs West Indies 1st Test मैच कितने बजे से लाइव देख सकेंगे?

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 22 अगस्त से 25 अगस्त तक खेला जाएगा। मैच हर दिन भारतीय समयानुसार संध्या 7:00 PM बजे शुरू होगा।

India vs West Indies 1st Test मैच कहाँ खेला जाएगा?

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच एंटिगा के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेला जाएगा।

India vs West Indies Test series का लाइव प्रसारण/स्ट्रीमिंग कहाँ देख सकेंगे?

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का प्रसारण सोनी टेन नेटवर्क के चैनलों पर होगा। ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV मोबाइल ऐप पर देख सकेंगे।

टीम (India vs West Indies Squads:) :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), आजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्राथवेट, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच, शेनन गेब्रियल, शिमरॉन हेटमेयर, शाई होप (विकेटकीपर), केमो पॉल, केमर रोच।


IND vs WI 1st Test Dream11 : भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट, प्लेइंग इलेवन, टीम न्यूज़ व मैच से जुड़ी हर जानकारी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022