World Alzheimer’s Day: अल्जाइमर पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए मनाया जाता है ‘विश्व अल्जाइमर दिवस’, पढ़ें इसके बारे में

Follow न्यूज्ड On  

World Alzheimer’s Day: अक्सर अगर आप गाड़ी की चाबी रखकर भूल जाते हों या दुकान पर हेलमेट छोड़ आते हैं, या फिर कहीं बाहर घूमने जाएं तो सामान भूल जाना या फिर नाम भूल जाना। रास्ते याद ना होना, तो कभी बार-बार चीज़ें याद करने पर भी दिमाग से निकल जाना, जैसी दिक्कतें अल्जाइमर की वजह से होती हैं। इससे पीड़ित व्यक्ति को रोजमर्रा के कामकाज में परेशानी होती है।

आमतौर पर यह बीमारी पहले केवल बूढ़ों तक ही सीमित थी मगर अब ऐसा नहीं है। अल्जाइमर अब बच्चों में भी देखा जा रहा है। लाखों लोग हर साल इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं। इस वजह से अल्जाइमर से पीड़ित लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए पूरी दुनिया में 21 सितंबर को ‘विश्व अल्जाइमर दिवस’ (World Alzheimer’s Day) मनाया जाता है।

क्‍या है अल्‍जाइमर?

अल्‍जाइमर एक दिमागी बीमारी है, जिसमें व्यक्ति की याद्दाश्त और सोचने की शक्ति धीरे-धीरे कम होती जाती है। कई गंभीर मामलों में देखा गया है कि अल्जाइमर से पीड़ित व्यक्ति आसान काम भी नहीं कर पाता। वैसे आमतौर पर यह बीमारी बुजुर्गों में आमतौर पर देखी जाती है, जिसमें वो दिन-ब-दिन चीज़ें भूलने लगते हैं। साथ ही इस बीमारी में व्यक्ति चिड़चिड़ा और शक्की होने लगता है। अल्जाइनर का नाम डॉक्टर अलोइस अल्जाइमर (Alois Alzheimer) के नाम पर पड़ा है।

अल्‍जाइमर के लक्षण (Alzheimer’s Symptoms)

  • याद्दाश्त में कमी
  • प्लैनिंग करने में दिक्कत
  • कोई भी परेशानी सुलझा ना पाना
  • जो काम आते हैं उन्हें भी पूरा ना कर पाना
  • वक्त भूलना और जगह के नाम भी याद ना रहना
  • आंखों की रोशनी धीरे-धीरे कम होना
  • सही शब्द लिखने में दिक्कत आना
  • निर्णय लेने में दिक्कत आना
  • चीज़े रखकर भूल जाना
  • लोगों से कम मिलना और काम को आगे टालना
  • बार-बार मूड में बदलाव
  • डिप्रेशन, कंफ्यूज़ रहना, थकान और मन में डर रहना

अल्‍जाइमर की रोकथाम (Alzheimer’s Prevention)

इस रोग को रोकना तो संभव नहीं, लेकिन कुछ सामान्य उपाय करके रोगी की परेशानी को कम जरूर किया जा सकता है। अल्जाइमर के लक्षण दिखने पर व्यक्ति की तत्काल जांच कराएं। अल्जाइमर की पुष्टि होने पर पीड़ित को पौष्टिक भोजन देने के साथ ही एक्टिव बनाए रखें। माहौल गमगीन न होने दें और पीड़ित को अकेला न छोड़ें, उसे डिप्रेशन से बचाएं। रोगी के परिचित उसके संपर्क में रहें ताकि उनके चेहरे वो भूल ना पाए।

अल्ज़ाइमर का इलाज (Alzheimer Treatment)

अल्जाइमर पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकता, लेकिन मरीज के जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है। ऐसी कई दवाएं हैं, जिनके द्वारा मरीज के व्यवहार में सुधार लाया जा सकता है। ये दवाएं डॉक्टर द्वारा ही मरीज को दी जाती हैं। इसके अलावा व्यायाम, सेहतमंद आहार, हाई ब्लड प्रेशर पर नियंत्रण, डिसलिपिडेमिया और डायबिटीज पर नियंत्रण के साथ-साथ मरीज को बौद्धिक गतिविधियों में शामिल करना जैसे नई भाषा सीखने, मेंटल गेम्स या म्यूजिक में व्यस्त रखने से मरीज के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सकता है।

अल्जाइमर पीड़ित व्यक्ति को काफी सपोर्ट की जरूरत होती है। साथ ही अल्‍जाइमर से ग्रसित व्यक्ति को समझने के लिए बहुत धैर्य की जरुरत होती है। आपको मरीज को हैंडल करना सीखना पड़ता है। मरीज को खूब प्यार और देखभाल की जरुरत होती है।

This post was last modified on September 21, 2019 10:32 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022