Yearender 2020: नेहा कक्कड़ से लेकर काजल अग्रवाल तक, जानें किन फिल्मी सितारों ने कोरोना काल में लिए सात फेरे

Follow न्यूज्ड On  

आने वाली पीढ़ी जब इतिहास के पन्ने पलटेगी तो शायद वो साल 2020 के पन्ने को बिना खोले ही आगे बढ़ जाए। बीते 100 सालों में दुनिया भर के लिए 2020 शायद सबसे काले सालों में से एक हो। पूरा विश्व कोरोना वायरस से जूझ रहा है। लोगों को अब बस इस महामारी से छुटकारा पाने के लिए वैक्सीन का इंतजार है।

लेकिन भारत के कुछ चर्चित स्टार ऐसे भी हैं जिन्होंने खुद के साथ साथ अपने फैंस को भी इस साल खुश किया। कई कलाकारों ने कोरोना काल में अपने नई जिन्दगी की शुरुआत की है। उन्होंने अचानक से शादी कर के अपने फैंस को तोहफा दिया है।

सिंगर नेहा कक्कड़ से लेकर आदित्य नारायण तक का नाम इस फ़िहरिस्त में शामिल है। तो आइए एक एक कर के आपको उन सेलिब्रिटिज के बारे में बताते हैं जिन्होंने इस कोरोना काल में शादी की।

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)

बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ ने इस साल 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत के साथ दिल्ली में शादी की थी। दिल्ली के एक गुरुद्वारे में दोनों ने फेरे लिए थे। दोनों ने इस शादी को खूबसूरत बनाने के लिए किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ी थी। नेहा और रोहनप्रीत की शादी को इस साल की तमाम शादियों में सबसे बड़ी शादी के तौर पर देखा जा रहा था। इस शादी में तमाम सितारे मौजूद थे।

राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati)

फिल्म ‘बाहुबली’ फेम एक्टर राणा दग्गुबाती ने भी इस साल एक नई जिन्दगी की शुरुआत की। उन्होंने अपनी प्रेमिका मिहीका बजाज के साथ 8 अगस्त को हैदराबाद के रामनायडू स्टूडियो में शादी कर ली थी। मिहीका बजाज एक इवेंट प्लानर हैं। वो मुंबई में ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो की मालकिन हैं।

समीक्षा सिंह (Sameksha Singh)

इसी साल 3 जुलाई को टीवी जगत की चर्चित एक्ट्रेस समीक्षा सिंह ने अपने ब्वॉयफ्रेंड शैल ओसवाल के साथ शादी कर ली थी। दोनों ने सिंगापुर में गुरुद्वारे में शादी की थी। समीक्षा ने शादी के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला कर लिया था। फिलहाल समीक्षा का मुंबई लौटने का कोई प्लान नहीं है। खबरों के अनुसार अब समीक्षा स्क्रिप्टिंग, डायरेक्शन और प्रोडक्शन का काम संभालेंगी।

पूजा बनर्जी (Puja Banerjee)

टीवी के सबसे चर्चित सीरियल में से एक ‘देवों के देव महादेव’ में मां पार्वती की भूमिका निभा चुकीं एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड कुणाल वर्मा संग लॉकडाउन के बीच शादी की। हुआ यूं कि पहले 15 अप्रैल 2020 को दोनों की शादी धूमधाम से होनी थी। लेकिन, लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो सका। इस बारे में पूजा ने बताया था कि शादी की तारीख से एक महीने पहले उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली थी।

सुजीत रेड्डी (Sujeeth)

2 अगस्त को हैदराबाद में फिल्म ‘साहो’ के निर्देशक सुजीत रेड्डी ने प्रवल्लिका से शादी की थी। इस शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी लोग ही शामिल थे। वहीं, 10 जून को दोनों ने निजी समारोह में सगाई की थी। दोनों पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में थे।

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal)

कुछ दिनों पहले जानी मानी अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने अचानक शादी करके सबको चौंका दिया थता। काजल अग्रवाल ने इस साल 30 अक्टूबर को गौतम कीचलू के साथ शादी की थी। इनकी शादी में भी परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। इनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी।

गौहर खान (Gauahar Khan)

टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी एक्ट्रेस गौहर खान इस साल के आखिरी में 25 दिसंबर को शादी करने वाली हैं। वो अपने से 11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ शादी करने जा रही हैं।

आदित्य नारायण (Aditya Narayan)

बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने 1 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी की थी। इनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।

सना खान (Sana Khan)

कुछ दिनों पहले जानी मानी फिल्म और टीवी एक्ट्रेस सना खान ने अचानक से फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी। इसके कुछ ही दिनों बाद उन्होंने मुफ्ति अनस से अचानक से शादी कर के अपने फैंस को चौंका दिया था।

Share
Published by

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022