यूएई में भारत के गणतंत्र दिवस का जश्न शुरू

Follow न्यूज्ड On  

दुबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)| संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रह रहे भारतीय प्रवासी रविवार के दिन यहां अपने देश भारत का गणतंत्र दिवस मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दुबई में भारतीय वाणिज्यदूतावास ने पहले ही कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और कार्यक्रम आयोजित कर जश्न शुरू कर दिया है।

खलीज टाइम्स के अनुसार, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (दुबई) के चैप्टर एनपीआईओ ने दुबई में भारतीय महावाणिज्यदूतावास के साथ मिलकर शुक्रवार को गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया।

वाणिज्यदूतावास के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का नाम ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150वां वर्ष और भारत का 71वां गणतंत्र दिवस’ था।

तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में 300 से अधिक भारतीय प्रवासियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा विभिन्न स्कूलों व समूहों से स्किट, शास्त्रीय नृत्य, बॉलीवुड शैली के प्रस्तुति और देशभक्ति की धुनें व गीत पेश किए गए।

भारतीय समुदाय के सदस्यों को बधाई देते हुए महावाणिज्य दूत विपुल ने कहा, “मैं इस तरह के एक रंगीन और अद्भुत शो के लिए आईसीएआई दुबई की टीम को बधाई देता हूं। हमारी युवा पीढ़ी के छात्रों व अन्य सांस्कृतिक समूहों को भारत में प्रचलित संस्कृतियों के विभिन्न रूपों का प्रतिनिधित्व करते हुए देखना बेहद सुखद अनुभव रहा।”

दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास में रविवार को एक ध्वजारोहण समारोह होगा। सुबह 7.30 बजे महावाणिज्य दूत विपुल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और इसके बाद राष्ट्रपति के संदेश और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का वाचन किया जाएगा।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022