यूएस-इराक युद्ध के दौरान लिखा था चिंटू का बर्थडे: निर्देशक

Follow न्यूज्ड On  

मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)। लेखक सत्यांशु और देवांशु सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चिंटू का बर्थडे’ इस सप्ताह के अंत में डिजिटल रिलीज होने वाली है। उन्होंने साझा किया है कि कैसे उन्होंने फिल्म निमार्ता विक्रमादित्य मोटवाने और हास्य अभिनेता तन्मय भट की मदद से यह फिल्म बनाई।

देवांशु ने याद किया, “यह स्क्रिप्ट तब लिखी गई थी जब मैं 21 साल का था। 2007 में सत्यांशु पुणे में डॉक्टर बनने के लिए प्रशिक्षण ले रहा था और मैं मुंबई में एक मीडिया छात्र था। हम जानते थे कि हम एक दिन फिल्म निमार्ता बनना चाहते थे, लेकिन नहीं पता था कि यह वही फिल्म होगी। बिना किसी व्यावसायिक प्रशिक्षण के सत्यांशु एक युद्ध की पृष्ठभूमि के साथ इस अविश्वसनीय विचार के रूप में इसे लाए। उस समय यूएस-इराक युद्ध चल रहा था।”

सत्यांशु ने कहा, “यह फिल्म एक कल्पित कहानी है कि कैसे एक बिहारी परिवार बगदाद में फंस जाता है। वहां बाहर गोलियों की बारिश हो रही होती हैं और हर कोई प्रभावित होता है। हम ऐसे बहुत सारा प्यार और स्नेह वाले परिवार के बीच बड़े हुए हैं। हमने फिल्म में भी यही दिखाने की कोशिश की, लेकिन एक “तड़के” के साथ।

देवांशु ने कहा, “तड़का, इस फिल्म की अनूठी सेटिंग है। विक्रमादित्य मोटवाने हमारे गुरु हैं और उन्होंने ‘उड़ान’ बनाते समय हमारी स्क्रिप्ट पढ़ी थी। किसी तरह उन्होंने महसूस किया कि हम फिल्म में कविताएं लिख सकते हैं और सतांशु ने वो खूबसूरत कविताएं लिखीं।”

पांच साल तक पटकथा पर काम करने के बाद, दोनों ने आखिरकार 2012 में अंतिम ड्राफ्ट को फाइनल कर दिया।

‘चिंटू का बर्थडे’ फिल्म चिंटू नाम के छह साल के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सद्दाम हुसैन के पतन के समय अपने परिवार के साथ इराक में फंसे हुए थे। फिल्म में छोटे लड़के के जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रमों का नाटकीय पाठ्यक्रम होता है। इसमें विनय पाठक, वेदांत राज चिब्बर, तिलोत्तमा शोम और सीमा पाहवा शामिल हैं।

यह फिल्म 12 जून को जी5 पर रिलीज होने वाली है।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022