यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, मतगणना रात 10 बजे से

Follow न्यूज्ड On  

कीव, 31 मार्च (आईएएनएस)| यूक्रेन के लोग रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर के लिए मतदान कर रहे हैं। सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान रात आठ बजे समाप्त होगा और रात दस बजे से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी।

 मौजूदा राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको (53) फिर से इस पद के लिए लड़ रहे हैं लेकिन आश्चर्यजनक रूप से हास्य अभिनेता वोलोडिमिर जेलेंस्की (41) भी इस दौड़ में आगे हैं।

पोरोशेंको और जेलेंस्की के अलावा तीसरा प्रमुख चेहरा पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया टिमोशेंको हैं।

चुनाव के लिए कुल 39 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन चुनावी दौड़ में आगे केवल तीन मुख्य उम्मीदवारों को ही जीत का दावेदार माना जा रहा है।

बीबीसी के मुताबिक, अगर रविवार के मतदान में किसी भी उम्मीदवार को 50 फीसदी से अधिक वोट नहीं मिलते तो शीर्ष दो दावेदारों का 21 अप्रैल को दूसरे दौर का मुकाबला होगा।

करीब 30,000 मतदान केंद्रों पर 3.4 करोड़ से अधिक योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जैसे ही वोटिंग बंद होंगी, जल्द ही एग्जिट पोल के पहले नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। वोटों की गिनती रात 10 बजे से शुरू होगी।

यूक्रेन के केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा सोमवार सुबह प्रारंभिक आधिकारिक परिणाम जारी करने की उम्मीद है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022