यूपी से भाकियू का 1 धरा नए कृषि कानूनों के समर्थन में, दूसरा विरोध में

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। देश में किसानों की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का एक धरा नए कृषि कानून के समर्थन में आया है, जबकि दूसरा धरा कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान संगठनों के साथ खड़ा है।

नए कानून के समर्थन मंे उतरे भारतीय किसान यूनियन (किसान) के पदाधिकारियों और किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को यहां कृषि-भवन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल किसान नेताओं ने केंद्रीय मंत्री को कृषि सुधार कानूनों के समर्थन में एक ज्ञापन-पत्र सौंपा। कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए भाकियू (किसान) ने अपना आंदोलन स्थगित करने का ऐलान किया।

यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा है कि उनकी संस्था के सदस्य विभिन्न जिलों में जाकर किसानों को कृषि सुधारों के मामले में जागरूक करने का काम करेंगे। वहीं, कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि पूरे देश में कृषि सुधार कानूनों का स्वागत हो रहा है। अधिकांश किसान इन कृषि सुधारों के साथ हैं, लेकिन कुछ राजनीतिक दल कुछ किसानों को भ्रम में डालकर अविश्वास का वातावरण बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि, किसान, सरकार और किसान संगठन सभी एक दूसरे के पूरक हैं। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि हम किसानों के हित के लिए हर वह कार्य करे जो हमारा दायित्व है।

तोमर ने कहा, हम किसान संगठनों से चर्चा कर रहे हैं, आगे भी चर्चा के लिए तैयार हैं। हमने उन्हें अपनी ओर से प्रस्ताव पत्र भी सौंपा है। सरकार को पूरा विश्वास है कि चर्चा के माध्यम से ही इस मामले का हल निकल पाएगा।

उन्होंने कहा कि 2014 में 30 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसी एक राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत मिला था। उन्होंने कहा, जनता ने मोदी जी को इसी विश्वास के साथ पूर्ण बहुमत दिया कि देश के समग्र विकास और हर क्षेत्र के सशक्तीकरण के लिए वे हर तरह के कदम उठाएंगे। पहले जो सरकार में रहे वे सिर्फ इस बात में विश्वास रखते थे कि अपना कार्यकाल निकाल लो, देश में सुधार की जरूरत का जोखिम मत लो। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर क्षेत्र में ऐसे ऐतिहासिक कदम उठाएं हैं, जिनके दूरगामी परिणाम नजर आएंगे।

भारतीय किसान यूनियन (किसान) नेताओं के साथ हुई चर्चा के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी भी मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (किसान) के संरक्षक रामगोपाल दीक्षित, राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव शिवप्रताप सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, रामकिशन दीक्षित ने इस मौके पर कृषि मंत्री के समक्ष अपने विचार एवं सुझाव भी रखे।

उधर, नए कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले दिल्ली की सीमाओं पर 26 नवंबर से प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों में उत्तर प्रदेश से भाकियू (टिकैत) के नेता राकेश टिकैत और उनके संगठन से जुड़े लोग भी शामिल हैं।

–आईएएनएस

पीएमजे/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022