यूरोपा लीग : फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी आर्सेनल से भिड़ेगी चेल्सी (लीड-1)

Follow न्यूज्ड On  

 लंदन, 10 मई (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब चेल्सी ने यहां पेनाल्टी शूटआउट तक गए यूरोपा लीग सेमीफाइनल के एक रोमांचक मुकाबले में इंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट को मात देकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया।

 पहले लेग के मैच में दोनों टीमों ने 1-1 से ड्रॉ खेला था और गुरुवार को दूसरे लेग में भी स्कोर 1-1 से बराबर रहा। अतिरिक्त समय में भी कोई टीम गोल नहीं कर पाई जिसके कारण मुकाबले का नतीजा पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकाला। 29 मई को होने वाले फाइनल मैच में चेल्सी का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी आर्सेनल से होगा।

बीबीसी के अनुसार, ऐसा पहली बार हुआ है कि चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग के फाइनल में खेल रही सभी टीमें एक ही देश की हो।

जर्मन क्लब के खिलाफ पहले हाफ में चेल्सी ने दमदार खेल दिखाया। मेजबान टीम ने लगातार अटैक किए और फ्रैंकफर्ट के डिफेंस को संभलने का अधिक मौका नहीं दिया।

मैच के 28वें मिनट में चेल्सी ने अटैक किया। स्टार फारवर्ड ईडन हैजार्ड ने 18 गज के बॉक्स के बाहर से मिडफील्डर रुबेन लॉफट्स-चीक को पास दिया जिन्होंने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की।

चेल्सी की बढ़त हालांकि, दूसरे हाफ की शुरुआत में ही समाप्त हो गई। 49वें मिनट में मेहमान टीम को मौका मिला और शानदार फॉर्म में चल रहे स्ट्राइकर लूक योविक ने गोल दागा।

इसके बाद, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। निर्धारित समय समाप्त होने से पहले फ्रैंकफर्ट को एक गोल करने का बेहतरीन मौका मिला, लेकिन डिफेंडर डाविड लुईज ने गोल लाइन के पास गेंद को क्लियर करके चेल्सी को मैच में बनाए रखा।

अतिरिक्त समय में भी गोल न होने के कारण मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट में गया जहां मेजबान टीम के गोलकीपर केपा अरिजाब्लागा ने दमदार प्रदर्शन किया और दो गोल रोके। चेल्सी ने 4-3 से बाजी मारते हुए फाइनल में जगह बनाई।

फ्रैंकफर्ट के दो खिलाड़ी गेंद को गोल में नहीं डाल पाए जबकि चेल्सी की ओर से केवल कप्तान सिजर अजपिलिकुएटा को ही नाकामी हासिल हुई।

यूरोपा लीग यूरोप का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित क्लब फुटबाल लीग है। चैम्पियंस लीग के बाद इसी का स्थान आता है और हर देश में होने वाले लीग में से चार टीमें (चौथे से आठवें स्थान तक की) इसमें हिस्सा लेती हैं। चैम्पियंस लीग में शीर्ष चार टीमो को जगह मिलती है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022