युवा कांग्रेस ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर साधा निशाना

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने शनिवार को किसानों के आंदोलन में हो रही मौतों पर प्रकाश डालते हुए केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके परिजनों को सांत्वना तक नहीं दिया है।

कांग्रेस की युवा इकाई ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने अभी तक विरोध स्थल का दौरा भी नहीं किया है और वह आंदोलनकारी किसानों से मुलाकात नहीं कर रहे हैं।

यूथ कांग्रेस ने कहा कि वह गांवों से मिट्टी एकत्र करेंगे और भारत का नक्शा तैयार करेंगे।

यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, पार्टी की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा, किसान अहिंसक और लोकतांत्रिक तरीके से ऐसी ठंड में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस किसानों पर निर्दयतापूर्वक लाठीचार्ज कर रही है, आंसूगैस छोड़ रही है और पानी की बौछारें कर रही है, जो कि सरकार के तानाशाही चेहरे को दिखाता है।

उन्होंने कहा कि खुद को गरीब, मजदूर, किसान का बेटा बताने वाले प्रधानमंत्री अमेरिका के लोकतंत्र की चिंता तो करते हैं, लेकिन उन्हें अपने आवास से महज 10 किलोमीटर दूर धरने पर बैठे हुए लाखों किसानों की आवाज सुनाई नहीं देती।

श्रीनिवास ने कहा, वास्तव में यह सरकार गूंगी, बहरी और तानाशाह हो गई है।

कांग्रेस की युवा इकाई ने केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के सम्मान में शनिवार को एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम अभियान शुरू किया।

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास के मुताबिक, किसान आंदोलन में 60 से अधिक किसानों की शहादत हुई है और उनके सम्मान में यह अभियान शुरू किया गया है।

उन्होंने बताया कि मिट्टी से भारत का नक्शा बनाया जाएगा और यह नक्शा किसानों के योगदान के लिए एक स्मारक के तौर पर होगा और यह युवा कांग्रेस की ओर से उन्हें एक श्रद्धांजलि होगी।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव कृष्ण अल्लवरु ने कहा कि किसानों, माताओं एवं बहनों और बच्चों द्वारा विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे अहिंसक और लोकतांत्रिक आंदोलन को लेकर बरती जा रही क्रूरता किसानों का अपमान है।

उन्होंने कहा, यह संविधान में वर्णित भारत की संस्कृति नहीं है।

उन्होंने कहा कि एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम अभियान के द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव भेजा जाएगा, जहां से वह एक मुट्ठी मिट्टी एकत्रित करेंगे और यह संदेश भी देंगे कि संविधान ने अधिकार दिया है कि किसान अपने अधिकारों की रक्षा के लिए अहिंसक आंदोलन के लिए स्वतंत्र हैं।

उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार मनमाने ढंग से किसी भी व्यक्ति पर उसकी मर्जी के खिलाफ कोई कानून नहीं थोप सकती।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022