1984 दंगे के मामलों को फिर से खोलना सुनिश्चित करें: सुखबीर

Follow न्यूज्ड On  

 बोकारो (झारखंड), 29 सितंबर (आईएएनएस)| शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबीर दास से आग्रह किया कि वह 1984 में हुए सिखों के संहार के सभी मामलों को फिर से खोलना सुनिश्चित करें या इन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दें।

 उन्होंने कहा कि इन मामलों को शीर्ष स्तर पर उठाने से पहले उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की एक टीम को इनका अध्ययन करने के लिए भेजेगी।

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर एक सभा को संबोधित करते हुए शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख ने कहा कि 1984 में बोकारो में 100 से अधिक सिखों की हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने कहा कि यह बेहद दुख का विषय है कि इस जघन्य अपराध के लिए एक व्यक्ति को भी सजा नहीं हुई।

सुखबीर सिंह बादल ने कहा, “मैं झारखंड के मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि वह तुरंत 1984 के मामलों में एक स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) का गठन करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी मामलों को पुन: खोला जाए और उन्हें अंजाम तक लेकर जाया जाए।”

उन्होंने सिख समुदाय के खिलाफ हुए सभी गलत कामों को सुधारने के लिए अकाली दल के बैनर तले एकजुट होने के लिए पूरी संगत से अपील की।

दिल्ली और कानपुर में भी इसी तरह के मामलों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जब तक जघन्य अपराध के लिए दोषियों को सजा नहीं मिल जाती, सिख समुदाय के घाव नहीं भरेंगे।

उन्होंने कहा, “प्रत्येक पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलने तक हम लड़ाई लड़ते रहेंगे और न्याय हर हाल में होगा।”

सुखबीर बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल 1984 में बोकारो में हुए सिखों के संहार के मामलों के अध्ययन के लिए सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की टीम भेजेगा।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022