SBI में पीओ की 2000 भर्तियां, कल है आवेदन की आखिरी तारीख

Follow न्यूज्ड On  

एसबीआई में प्रोबशनरी ऑफिसर (पीओ) की 2000 भर्तियां निकली हैं। इसके आवेदन के लिए कल यानी 4 दिसंबर को आखिरी तारीख है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार कल तक sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवदेन को प्रिंट करने की आखिरी तारीख 19 दिसंबर 2020 रखी गई है। इस भर्ती के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रारंभिक परीक्षा आयोजन 31 दिसंबर 2020, 2, 4 और 5 जनवरी 2021 को ऑनलाइन कराया जाएगा।

एसबीआई भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जनवरी 2021 के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों को एसबीआई भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता मिलेगी वे 29 जनवरी 2021 को होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे। फरवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह में मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

पीओ के 2000 पद एसबीआई की इस भर्ती के जरिए भरे जाने हैं। इनमे से 810 रिक्तियां सामान्य वर्ग के लिए, 540 ओबीसी, 300 एससी, 200 ईडब्ल्यूएस और 150 रिक्तियों एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए हैं।

शैक्षिक योग्यता

किसी भी विषय से ग्रेजुएशन । ( 31 दिसंबर 2020 ) से पहले स्नातक डिग्री पास होना चाहिए।

आयु सीमा

21 से 30 साल (उम्र का कैलकुलेशन 1 अप्रैल 2020 से किया जाएगा और आरक्षण नियमों के मुताबिक अधिकतम उम्रसीमा में छूट दी जाएगी)

वेतन

23700–42020/- रुपये प्रति माह

मुख्य तारीख

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख – 4 दिसंबर 2020
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख – 4 दिसंबर 2020
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा की तारीख – 31 दिसंबर 2020
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की तारीख – 29 जनवरी 2021
इंटरव्यू/ग्रुप डिस्कशन की तारीख – फरवरी/मार्च 2021.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए निर्धारित है। अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022