SBI में पीओ की 2000 भर्तियां, कल है आवेदन की आखिरी तारीख

  • Follow Newsd Hindi On  
SBI की इन सेवाओं के लिए नहीं जाना होगा ब्रांच, घर बैठे एक फोन से हो जाएगा काम

एसबीआई में प्रोबशनरी ऑफिसर (पीओ) की 2000 भर्तियां निकली हैं। इसके आवेदन के लिए कल यानी 4 दिसंबर को आखिरी तारीख है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार कल तक sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवदेन को प्रिंट करने की आखिरी तारीख 19 दिसंबर 2020 रखी गई है। इस भर्ती के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रारंभिक परीक्षा आयोजन 31 दिसंबर 2020, 2, 4 और 5 जनवरी 2021 को ऑनलाइन कराया जाएगा।


एसबीआई भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जनवरी 2021 के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों को एसबीआई भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता मिलेगी वे 29 जनवरी 2021 को होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे। फरवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह में मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

पीओ के 2000 पद एसबीआई की इस भर्ती के जरिए भरे जाने हैं। इनमे से 810 रिक्तियां सामान्य वर्ग के लिए, 540 ओबीसी, 300 एससी, 200 ईडब्ल्यूएस और 150 रिक्तियों एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए हैं।

शैक्षिक योग्यता


किसी भी विषय से ग्रेजुएशन । ( 31 दिसंबर 2020 ) से पहले स्नातक डिग्री पास होना चाहिए।

आयु सीमा

21 से 30 साल (उम्र का कैलकुलेशन 1 अप्रैल 2020 से किया जाएगा और आरक्षण नियमों के मुताबिक अधिकतम उम्रसीमा में छूट दी जाएगी)

वेतन

23700–42020/- रुपये प्रति माह

मुख्य तारीख

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख – 4 दिसंबर 2020
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख – 4 दिसंबर 2020
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा की तारीख – 31 दिसंबर 2020
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की तारीख – 29 जनवरी 2021
इंटरव्यू/ग्रुप डिस्कशन की तारीख – फरवरी/मार्च 2021.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए निर्धारित है। अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)