बिहार बीजेपी मुख्यालय में कोरोना का कहर, पार्टी के 75 नेता हुए कोरोना पॉजिटिव

Follow न्यूज्ड On  

बिहार में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी के साथ फैल रहा है। इस कड़ी में बिहार बीजेपी (BJP) के 75 नेता कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिन नेताओं को कोरोना हुआ है उनमें महामंत्री नागेंद्र जी, प्रदेश महामंत्री दिनेश, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, राधा मोहन शर्मा समेत बीजेपी के कई सीनियर लीडर शामिल हैं।

ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि बिहार में किसी पार्टी के नेता इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं इसको लेकर पार्टी के नेता लगातार अपने दफ्तर में मीटिंग कर रहे थे। नतीजतन संक्रमित लोगों की चपेट में आने से ये सभी नेता भी कोरोना पॉजिटिव हो गए।

दरअसल बीजेपी की ये बैठक पटना स्थित पार्टी कार्यालय में चल रही है, जिसमें लगातार कई नेता लगातार शामिल हो रहे थे। बिहार में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं, ऐसे में पार्टी के नेता विधानसभावार वर्चुअल रैली का कार्यक्रम चला रहे हैं। ऐसे में आशंका जताई गई कि भारी भीड़ जुटने वजह से ही बीजेपी मुख्यालय के ज्यादातर नेता इस खतरनाक वायरस की चपेट में आए है।

एक खबर के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि एक व्यक्ति चार दिन पहले हम लोगों के यहां आए थे। बाद में जांच में वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद हमलोगों ने पार्टी ऑफिस के सभी लोगों का टेस्ट कराया था। इसमें नेताओं के साथ कॉल सेंटर में काम करने वाले लोग भी शामिल थे।  24 लोग पॉजिटिव आए हैं।

हालांकि उनमें सर्दी, खांसी जैसे कोई लक्षण नहीं थे। अभी रैपिड टेस्ट का रिपोर्ट आया है। हालांकि अभी तक आरटीपीसीआर टेस्ट का रिपोर्ट नहीं आया है। हमलोग इसका इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि बिहार में इस महामारी से बीमार होने वाले लोगों की संख्या 17 हजार के पार चली गई है जबकि डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया है।

इसी का नतीजा है कि एक बार फिर से पूरे बिहार में फिर से लॉकडाउन लागू हो सकता है। राज्य सरकार इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है। हालांकि इस पर अभी अंतिम फैसला आना बाकी है। एक खबर के मुताबिक ये लॉकडाउन 31 जुलाई तक हो सकता है। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सोमवार को कहा कि पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाने पर मंगलवार को निर्णय लिया जाएगा।

This post was last modified on July 14, 2020 12:46 PM

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022