अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में लगी आग, 8 कोरोना मरीजों की मौत; PM मोदी की ओर से 2 लाख रुपये मुआवजा का ऐलान

Follow न्यूज्ड On  

गांधीनगर। अहमदाबाद के एक कोविड समर्पित निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से गुरुवार को 5 पुरुषों और 3 महिलाओं समेत आठ मरीजों की जान चली गई। इस घटना में गंभीर रूप से जले हुए एक मरीज का इलाज किया जा रहा है, जबकि 40 अन्य मरीजों को यहां से निकालकर अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में कोविड-19 समर्पित श्रेय हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में गुरुवार तड़के करीब 3 बजे आग लग गई।नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “आईसीयू वार्ड में भर्ती आठ मरीजों की जलने से मृत्यु हो गई है। प्राथमिक सूचना के अनुसार यह माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। हमारे अधिकारी एफएसएल विशेषज्ञों की मदद से घटना की जांच कर रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।”

आग लगने के बाद कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। श्रेय अस्पताल, गुजरात सरकार द्वारा घोषित कोविड -19 समर्पित 50 बिस्तरों वाला एक निजी अस्पताल है।

अस्पताल के अधिकारी ने कहा, “हमने 40 मरीजों को अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया है। एक पैरामेडिकल कार्यकर्ता भी बुरी तरह से जला है।”

गुजरात के सीएम ने दिए जांच के आदेश

इस घटना के बाद गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि ‘गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना पर जांच के आदेश दिए हैं। संगीता सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) जांच का नेतृत्व करेंगी। सीएम ने तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।’

पीएम मोदी ने जताया दुख

कोविड अस्पताल में आग की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि ‘अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने से दुखी हूं। मृतक के परिवारों के प्रति संवेदना और जो घायल हुए हैं वो जल्द ठीक हो जाएं। इस स्थिति को लेकर सीएम और मेयर से बात की और स्थिति के बार में जानकारी ली है। प्रभावितों को प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।’

मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा

पीएम मोदी ने पीएम राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की है। आग की इस घटना में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022