‘आईपीएस बनाम आईपीएस’ पर अखिलेश ने कहा, किसी भी भ्रष्ट अफसर को नहीं बख्शेंगे

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली/लखनऊ, 4 जनवरी (आईएएनएस)| “गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा साथी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप ‘कथित’ नहीं ‘गंभीर’ हैं। यूपी कैडर 2010 बैच के आईपीएस वैभव कृष्ण ने पुलिस महकमे और राज्य सरकार में भ्रष्टाचार के खुलासे को लेकर जो फाइल चलाई है, वह अब रुकेगी नहीं, चलती ही रहेगी। सरकारी दफ्तरों में चली फाइलें रुका नहीं करती हैं। सूबे की मौजूदा हुकूमत अगर इसमें कुछ नहीं कर पाई तो जनता राज्य में समाजवादी पार्टी (सपा) को लाने के इंतजाम करे। हमारी सरकार इन कागजों को आगे बढ़ाएगी और ऐसे महाभ्रष्ट अफसरों को बर्खास्त करेगी।”

यह खरी-खरी बातें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही है। अखिलेश शुक्रवार को लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। मौजूदा राज्य सरकार की कमियों को उजागर करते हुए अखिलेश यादव जिस तरह के अल्फाजों का इस्तेमाल कर रहे थे, उससे साफ जाहिर था कि प्रदेश में छिड़ी ‘आईपीएस बनाम आईपीएस’ की लड़ाई को समाजवादी पार्टी दूर तक ले जाएगी।

अखिलेश ने साफ-साफ कहा, “यूपी पुलिस में ट्रांसफर, पोस्टिंग में लाखों के वारे-न्यारे होते हैं। थानेदार से लेकर जिले के कप्तान, आईजी, डीआईजी तक की पोस्टिंग की उम्मीदें रिश्वत की बैसाखियों पर घिसटती हैं। यह आरोप हम (समाजवादी पार्टी) नहीं लगा रहे, बल्कि देश का एक आईपीएस (एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण) खुलेआम लगा रहा है। ऐसे में सोचिए कि सूबे में कानून-व्यवस्था का असली चेहरा कितना खतरनाक हो चुका है।”

सपा अध्यक्ष ने मौका मिलने पर मन की हर बात बेबाकी से कही, “मौजूदा सरकार भूल जाए कि सरकार में चली फाइलों या कागजात कभी कहीं रुका करते हैं। हां, बशर्ते उनमें आग न लगवा दी जाए। अगर समाजवादी पार्टी की सरकार राज्य में लौटी तो इन्हीं फाइलों/दस्तावेजों (एसएसपी गौतमबुद्ध नगर द्वारा शासन को भेजी गई भ्रष्टाचार संबंधी जांच रिपोर्ट) को हम आगे बढ़ाएंगे। दोषियों को बर्खास्त कराएंगे। मगर अभी सत्ता में मौजूद राज्य सरकार केंद्र से ऐसे भ्रष्ट अफसरों को बर्खास्त क्यों नहीं करवाती है? अगर वे अपनी जगह सही हैं और ईमानदार हैं? जांच के नाम पर फाइलों को एक मेज से दूसरी मेज पर क्यों फिंकवा रही है।”

अखिलेश यादव ने कहा, “एक मेज से दूसरी मेज पर फाइलें भिजवाते रहने से सरकार वक्त तो जाया कर सकती है, मगर वह यह न भूले कि भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों से कुपित/पीड़ित जनता की नजर में ये फाइलें अंजाम सामने आने तक करकती/खटकती रहती हैं। जनता सरकार बनाती तो है, मगर भ्रष्ट सरकारी तंत्र की मानिंद वह कभी इन फाइलों को भूलती नहीं है। यूपी पुलिस में भ्रष्टाचार का जो मामला उजागर हुआ है, उसे सूबे की सरकार भूलने/भुलाने की हर-संभव कोशिश कर रही है और आगे भी करेगी। मगर जनता भूलेगी नहीं। बस हमें इंतजार है कि जितनी जल्दी हो, जनता सपा की सरकार सूबे में कायम कराए और फिर हम इन भ्रष्ट अफसरों को नेस्तनाबूद करें।”

अखिलेश के भाषण से एक बात साबित हो गई कि आईपीएस-बनाम-आईपीएस के बीच भ्रष्टाचार को लेकर छिड़ी जंग को सपा किसी भी कीमत पर ‘कैश’ कराने से नहीं चूकेगी। दूसरे यह भी गलत नहीं होगा कि आईपीएस-बनाम-आईपीएस की इस लड़ाई के जिन्न ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोधियों को बैठे-बिठाए एक बेहद गरम मुद्दा हाथ में दे दिया है।

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आई.पी. सिंह ने नई दिल्ली में आईएएनएस से शनिवार को कहा, “आईपीएस बनाम आईपीएस की लड़ाई समाजवादी पार्टी के लिए मुद्दा नहीं, बल्कि एक बेहद जटिल समस्या और सच्चाई है। अगर गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने अपने ही महकमे के कई भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ सबूतों के साथ मोर्चा नहीं खोला होता, तो सोचिए कि सूबे में आज और किसी की क्या ऐसी हिम्मत होती? वैभव कृष्ण की जांच रिपोर्ट्स को जिन्न मत कहिए। यह भ्रष्टाचार के खिलाफ असली लड़ाई की शुरुआत है, जिसे सपा अंजाम तक पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। सब कुछ तो सामने है। हमें अब सिर्फ मौके की तलाश है।”

आईपी सिंह के मुताबिक, “यूपी में एक पुलिस महकमा भ्रष्टाचार में डूबा है, ऐसा नहीं है। पूरी की पूरी राज्य सरकार इसमें डूबी है। सरकार को सीएम योगी नहीं ब्यूरोक्रेट चला रहे हैं। ऐसे में भ्रष्टाचार नहीं होगा तो क्या रामराज आएगा? जिस हूकुमत में राज्य का सरकारी खजाना भरने के लिए प्रमुख सचिव स्तर के आला-अफसरान किसानों से उगाही को गांव-खेत-खलिहान में उतार दिए जाएं, कल्पना कीजिए ऐसी हुकूमत किस कदर बेचारी हो चुकी होगी। यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन में करोड़ों रुपये के हेर-फेर का जब हमारी पार्टी ने भंडाफोड़ किया, तो सूबे की सरकार ने उस घाटे की भरपाई के लिए किसानों के सीने-गले दबाने शुरू कर दिए। मैं तो कहूंगा कि मौजूदा राज्य सरकार को तुरंत इस पर श्वेत पत्र लाना चाहिए।”

इस पूरे मसले पर शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी योगी सरकार को खुलकर घेरा।

उन्होंने कहा, “अब तो विरोधी आरोप नहीं लगा रहे हैं। योगी के अपने आईपीएस भी मय सबूतों और गवाहों के आरोप लगा रहे हैं। अब योगी क्यों जांच के नाम पर मामले को आगे खींच रहे हैं। फाइल सामने है। निपटा क्यों नहीं देते भ्रष्टाचारियों को।”

लल्लू ने सोशल मीडिया पर लिखा, “इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। वरना सब फाइलों में कफन-दफन कर दिया जाएगा, क्योंकि भ्रष्टाचार के आरोप आम आदमी पर नहीं बल्कि सरकारी हुक्मरानों पर लग रह हैं।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022