आपातकाल किसने लागू किया, कौन दूसरों के योगदान को नजरअंदाज करता है : मोदी

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 25 जून (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो मानते हैं कि सिर्फ कुछ लोगों ने ही देश की प्रगति में योगदान दिया।

 मोदी ने 1975 में आपातकाल लागू करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संसद में अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का लोकसभा में जवाब देते हुए मोदी ने कहा, “कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें लगता है सिर्फ कुछ नामों ने राष्ट्र की प्रगति में योगदान दिया है। वे सिर्फ उन्हीं नामों को सुनना चाहते हैं और अन्य की उपेक्षा चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “लेकिन, हम अलग सोचते हैं। हम मानते हैं कि हर नागरिक ने भारत की प्रगति के लिए कार्य किया है।”

विपक्षी पार्टी पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, ” क्या 2004 से 2014 तक सत्ता में रहने वालों ने कभी अटलजी (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी) के अच्छे काम के बारे में बात की थी? क्या उन्होंने कभी (पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी.) नरसिम्हा रावजी के अच्छे काम के बारे में बात की ? मौजूदा लोकसभा बहस में भी इन्हीं लोगों ने मनमोहन सिंहजी के बारे में बात नहीं की।”

उन्होंने कहा, “कुछ लोग बहस के दौरान लगातार पूछ रहे थे, यह किसने किया? यह किसने किया? मैं उनसे पूछना चाहता हूं, आज 25 जून है। (आज ही के दिन) किसने आपातकाल लागू किया था? किसने संविधान की भावना को रौंद कर मीडिया पर प्रतिबंध लगाया था और न्यायपालिका को धमकाया था? हम उन काले दिनों को नहीं भूल सकते।”

विपक्ष पर जनता के साथ संबंध खोने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “आप हवा में इतने ऊपर चले गए हैं कि आप जमीन को नहीं देख सकते, आप अपनी जड़ें खो चुके हैं।”

उन्होंने कहा, “आप को इतना ऊपर उठता देखना मुझे संतुष्टि देता है। हम कामना करते रहेंगे कि आर और ऊंचे, और ऊंचे, और ऊंचे जाएं।”

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और भारत की आजादी के 75वें साल के ‘ऐतिहासिक अवसरों’ को उत्साहपूर्वक मनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बहादुर महिलाओं और पुरुषों ने देश के लिए कुर्बानी दी थी, जिससे स्वतंत्रता मिली। आज हमें राष्ट्र के लिए जीना है और अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों का भारत बनाना है। मैं सभी से गांधी जयंती और भारत की स्वतंत्रता के 75वें साल को जोश से मनाने का आग्रह करता हूं।”

मोदी ने स्थिर सरकार चुनने के लिए मतदाताओं का आभार जताया।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022