भारत-अमेरिका की मांग: आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्तान

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली | भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान के लिए आतंकियों व आतंकी समूहों के खिलाफ सार्थक, ठोस और स्पष्ट कार्रवाई की तत्काल जरूरत को रेखांकित किया है।

वाशिंगटन में शुक्रवार को हुई भारत-अमेरिका काउंटरटेररिज्म जॉइंट वर्किंग ग्रुप की 16वीं बैठक और भारत-अमेरिका डेजिग्नेशन डायलॉग के दूसरे सत्र के दौरान उन्होंने यह मांग की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “आतंकवाद से मुकाबले के लिए विदेश विभाग के समन्वयक नैथन ए. सेल्स और विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव महावीर सिंघवी ने अपनी-अपनी अंतर-एजेंसी और अंतर-विभागीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की।”


उन्होंने दोनों देशों के बीच आतंकवाद से मुकाबले के लिए सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों के इस तत्व पर करीबी समन्वय जारी रखने का संकल्प लिया।

बयान में कहा गया है, “आतंकवाद से मुकाबले के संयुक्त कार्यसमूह ने अंतर्राष्ट्रीय आंतकी संगठनों द्वारा पैदा किए गए खतरों के साथ-साथ दक्षिण एशिया क्षेत्र में सीमा पार आतंकवाद को लेकर जारी चिंताओं पर विचार आदान-प्रदान किए। राजदूत सेल्स ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के लोगों और सरकार के लिए अमेरिकी समर्थन पर जोर दिया।”

बयान के मुताबिक, “दोनों पक्षों ने आतंकियों व आतंकी समूहों के खिलाफ सार्थक, ठोस व स्पष्ट कार्रवाई की तत्काल जरूरत को रेखांकित किया।”

बयान में कहा गया है, “संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2396 में उल्लेखित महत्वपूर्ण प्रावधानों व दायित्वों के अनुरूप सीमा पार आतंकवाद की क्षमता को कम करने के लिए सूचना के आदान-प्रदान और अन्य कदमों पर सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई है।”

बयान में कहा गया है कि अमेरिका, आतंकवाद के वित्तपोषण से मुकाबले के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों में भारत की भागीदारी का स्वागत करता है और दोनों पक्षों ने आतंकवादी समूहों और आतंकियों के खिलाफ प्रतिबंधों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी-अपनी प्राथमिकताओं व प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी साझा की है।

This post was last modified on March 30, 2019 5:03 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022