राजस्थान: स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल होगी विंग कमांडर अभिनंदन की शौर्यगाथा

Follow न्यूज्ड On  

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की जांबाजी का पूरा देश कायल है। अब जल्द ही उनकी बहादुरी की यह कहानी राजस्थान की स्कूली किताबों का हिस्सा बनेगी और बच्चों को भी अभिनंदन की वीरगाथा को पढ़ने का मौका मिलेगा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस बात की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और अभिनंदन की कहानी को स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है ‘जोधपुर से पढ़े, हाल ही में पाकिस्तान की सरजमीं से अपने साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए वापस लौटने वाले विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य के सम्मान स्वरूप सरकार ने अभिनंदन की शौर्य की कहानी को राजस्थान के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला लिया है। #AbhinandanDiwas”। हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि यह बदलाव कब किए जाएंगे और किस कक्षा की किताबों में अभिनंदन की कहानी शामिल की जाएगी।

इससे पहले डोटासरा ने पुलवामा हमले की कहानी को भी पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही थी। उस दौरान भी डोटासरा ने बच्चों को शहीदों के शौर्य के बारे में जानकारी देने के लिए शहीदों की गौरव गाथाएं कोर्स में शामिल करने की जानकारी दी थी। डोटासरा के अनुसार पाठ्यक्रम में शहीदों की गौरव गाथाएं किस रूप में होंगी, किस तरीके से होंगी और क्या-क्या शामिल किया जाएगा, इस बारे में पाठ्यक्रम समिति फैसला करेगी।

बता दें कि हाल ही में भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी। उसके बाद पाकिस्तान की कार्रवाई का जवाब देते हुए विंग कमांडर अभिनंदन मिग-21 से कूद गए थे। खुद को बचाने के लिए जब वे पैराशूट से नीचे आए तो वो भारत नहीं बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर में आ गए। जहां से पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया, जिसके करीब 60 घंटे बाद अभिनंदन को रिहा किया गया।


मूंछ हो तो अभिनंदन जैसी!

अभिनंदन लड़ाकू विमान उड़ाएंगे या नहीं उनके फिटनेस पर निर्भर : आईएएफ प्रमुख

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022