सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने में ‘चचा’ सबसे आगे, रिपोर्ट में खुली पोल

Follow न्यूज्ड On  

सोशल मीडिया हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। आज के दौर में सिनेमा, सियासत से लेकर देश-दुनिया की तमाम घटनाओं की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब होती है। स्थिति यहाँ तक पहुँच चुकी है कि व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर इत्यादि के किसी मुल्क की सरकार बदलने का माद्दा रखते हैं। इसलिए विभिन्न राजनीतिक दल इनके जरिये जनता के दिलो-दिमाग तक पहुंचने की कोशिश में रहते हैं।

लेकिन, देखा जाए तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ मजेदार लतीफों और मनोरंजक वीडियो और मीम्स फ़ैलाने के लिए ही नहीं बल्कि फर्जी खबरों को फैलाने के लिए भी जोर-शोर से हो रहा है, जिसके चलते लोगों की जान तक जा रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ के प्रसार को लेकर एक आश्चर्यजनक जानकारी सामने आई है और वो ये कि फर्जी खबरों को सर्कुलेट करने में नौजवानों से ज्यादा बुजर्गों की तादाद शामिल है। एक अमेरिकी स्टडी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।

रिपोर्ट जर्नल ‘साइंस एडवांसेज’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक अंकलों (उम्रदराज वयस्कों) के फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म पर युवाओं की तुलना में ‘फर्जी खबरें’ साझा करने की अधिक संभावना होती है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 9 फीसदी से कम अमेरिकियों ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान फेसबुक पर ‘फर्जी खबरों’ के लिंक साझा किए।

हालांकि, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि यह प्रवृत्ति 65 साल से अधिक उम्र के लोगों में ज्यादा आम थी। न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर जोशुआ टकर ने कहा, ‘फर्जी खबरों की घटना में व्यापक दिलचस्पी के बावजूद, कौन ऐसी खबरों को साझा करता है, उसके बारे में हम बहुत कम जानते हैं।’

टकर ने कहा, ‘शायद सबसे महत्वपूर्ण बात जो हमने पाई कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार के दौरान फेसबुक पर इस तरह की सामग्री को साझा करना अपेक्षाकृत दुर्लभ गतिविधि थी।’ इसमें पाया गया कि 18-29 आयु वर्ग के सिर्फ तीन फीसदी लोगों ने फर्जी समाचार साइटों से लिंक को साझा किया जबकि 65 से अधिक आयु वर्ग में यह आंकड़ा 11 फीसदी था।

इसलिए अपने आस-पास के ऐसे चचा से सावधान रहें, सतर्क रहें जो न सिर्फ आपके जीवन में बल्कि सोशल मीडिया पर भी रायता फैलाते रहते हैं।


इस देश में सोशलमीडिया पर पाबंदी, ट्विटर चलाने पर होती है जेल

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022