Agra: बिजली का बिल आया एक लाख रुपए से अधिक, सदमे से हुई वृद्ध की मौत

Follow न्यूज्ड On  

आगरा से बिजली के बिल को लेकर एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हाल ही में एक लाख से अधिक का बिजली का बिल आने के कारण एक वृद्ध की मौत हो गई। खबरों के अनुसार वृद्ध की बिजली का बिल देखने के बाद सदमे के कारण मौत हो गई है। इस मामले के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने मिल रहा है।

सिर्फ इतना ही नहीं, गुस्साए लोगों ने विभाग के कर्मचारियों को एक घंटे तक बंधक भी बना कर रखा। वहीं मामले की सूचना पाते ही थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया, साथ ही कर्मचारियों को भी गुस्साए लोगों चंगुल से छुड़ाया।

बता दें कि मामला आगरा के बरहन के शिवालय टेहू गांव का है। यहां पर विद्युत शिविर लगाया गया था। इस शिविर में उपभोक्ताओं के बिल संबंधी शिकायों का समाधान और राजस्व वसूली की जा रही थी। वहीं, शिविर में मौजूद टीम लोगों के घर-घर जाकर बकाया बिजली बिल जमा कराने के भी आदेश दे रही थी। खबरों की मानें तो गांव में सबसे ज्यादा बिल 85 वर्षीय बाबूलाल जाटव पर बकाया था। उनका बिजली बिल करीब 1,36,690 रुपये था।

टीम ने उनसे बिल जमा कराने का अनुरोध किया, साथ ही एक से पांच हजार रुपये तक की किस्त बनाने का भी प्रस्ताव रखा। लेकिन इसके बावजूद बाबूलाल ने रुपया जमा नहीं कराया। इसके बाद में टीम में शामिल कर्मियों ने उनका कनेक्शन काट दिया और अन्य बकाएदारों के यहां चले गए। इसके बाद जब वे लोग चले गए तो बाबूलाल बिस्तर पर लेट गए। उनकी बहू सुनीता देवी ने बताया कि कुछ ही देर में सदमे में उनकी मौत हो गई। मामले को लेकर गुस्साए लोगों ने टीम के कैशियर और दोनों लाइनमैन को बंधक बना लिया।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022