Kerala plane crash: विमान से निकाले गए सभी यात्री, DGCA ने दिए हादसे की जांच के आदेश

Follow न्यूज्ड On  

Kerala plane crash: दुबई से 190 यात्रियों को भारत लेकर आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का एक विमान शुक्रवार को केरल (Kerala) के कोझिकोड एयरपोर्ट रनवे पर फिसलने के बाद दुर्घटनाग्रस्‍त (Plane Crash) हो गया। इस विमान रनवे पर फिसलने के बाद खाई में गिर पड़ा और दो हिस्सों में टूट गया। इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस विमान में 184 यात्रियों समेत कुल 190 लोग सवार थे। राहत और बचाव का कार्य पूरा कर लिया गया है। पुलिस और एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में फ्लाइट के कैप्टन दीपक साठे और उनके सह-पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं। साठे भारतीय वायु सेना में पहले विंग कमांडर रह चुके थे।

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन (Pinarayi Vijayan) ने राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिए जाने की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री के मुताबिक सभी घायलों को मल्लपुरम और कोझिकोड के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अब विमान का मलबा हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

एक खबर के मुताबिक विमान में फंसे रह गए चार लोगों को मल्लपुरम और वायनाड से कोझिकोड भेजी गई नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम ने बाहर निकाला। इसके लिए विमान के एक हिस्से को काटना पड़ा। मल्लपुरम से एनडीआरएफ के 50 जवानों की टीम को कोझिकोड भेजा गया था।

नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि बी737 द्वारा दुबई से संचालित उड़ान संख्या आईएक्स 1344 शुक्रवार को कोझिकोड में शाम सात बजकर 41 मिनट पर रनवे पर फिसल गया। मंत्रालय के मुताबिक हादसे के वक़्त विमान में 10 नवजात समेत 184 यात्री, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य मौजूद थे। यह वंदे भारत मिशन के तहत भारतीयों को वापस घर लाने के लिए चलाई गई विमान सेवा थी।

बारिश के कारण लैंडिंग के समय विमान रनवे पर फिसल गया था। इस हादसे में विमान का अगला हिस्सा दो हिस्सों में बंट गया। फिलहाल डीजीसीए ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। वंदे भारत मिशन के तहत एअर इंडिया का यह विमान दुबई से आ रहा था। इस विमान ने दुबई से शाम करीब 4.30 बजे टेकऑफ किया था।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022