अमेरिका ‘एबटाबाद’ कर सकता है, तो भारत क्यों नहीं : जेटली

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली | नई दिल्ली और इस्लामाबाद में बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि अगर अमेरिका अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का खात्मा करने के लिए पाकिस्तान में एबटाबाद जा सकता है तो भारत भी मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के बालाकोट स्थित शिविर पर बमबारी कर सकता है। वित्तमंत्री अमेरिकी नौसेना की इकाई सील द्वारा 2011 में किए ऑपरेशन का हवाला दे रहे थे, जब अमेरिका ने अलकायदा के संस्थापक को एबटाबाद स्थित उसके घर में मार गिराया था। लादेन ने 11 सितंबर को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला करने के बाद लगभग एक दशक तक वहां छिपा रहा था।

जेटली ने कहा कि अपने सबसे बड़े वांछित अपराधी जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को मारकर भारत भी अमेरिका जैसी कार्रवाई कर सकता है।

यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “मुझे याद है जब अमेरिकी नौसेना के सील कमांडो ने ओसामा को एबटाबाद में मार गिराया था.. क्या हम वैसा नहीं कर सकते?”

उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक कल्पना, एक इच्छा, एक हताशा, एक निराशा हुआ करती थी। लेकिन आज यह संभव है।”

जैश-ए-मोहम्मद द्वारा 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “राजनीति में एक सप्ताह बहुत लंबा समय है। पिछले एक सप्ताह में पूरा देश लामबंद होकर जिस तरह हमारे साथ खड़ा हो गया है, लग रहा है कि यह एक सप्ताह बहुत जल्दी निकल गया।”

पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकवादी शिविर पर बमबारी की थी।

मंगलवार तड़के लगभग 3.30 बजे, भारतीय वायुसेना के विमानों ने जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हमले कर वहां स्थित सैकड़ों लड़ाकों को खत्म कर दिया था। भारत के विदेश सचिव ने इस घटना को आतंकवादी ठिकाने पर असैन्य कार्रवाई बताया था।

गोखले ने कहा कि नागरिक बस्ती से दूर पहाड़ी पर स्थित आतंकवादी शिविर में बड़ी संख्या में जिहादी मारे गए थे। उन्होंने इसमें मसूद अजहर के साले यूसुफ अजहर के मरने का दावा किया था।

भारत ने कहा है कि उसने इस बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई की कि जैश-ए-मोहम्मद एक और आत्मघाती हमले की साजिश रच रहा है।


पाकिस्तानी एफ-16 को मार गिराया, कार्रवाई में भारतीय वायुसेना का पायलट लापता

करगिल युद्ध: पाकिस्तान के कब्जे से कैसे आजाद हुए थे भारतीय वायु सेना के पायलट नचिकेता

This post was last modified on February 27, 2019 7:15 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022