गोडसे पर साध्वी प्रज्ञा के बयान का बचाव करने से मुकड़े अनंत कुमार हेगड़े, कहा- अकाउंट हैक हो गया था

Follow न्यूज्ड On  

भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया और फिर चौतरफा आलोचना होता देख माफी मांग ली। इसके बाद शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े उनके बचाव में उतर आये। अनंत कुमार हेगड़े ने ट्विटर पर लिखा कि गोडसे के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है और माफी मांगने की जरूरत नहीं है। हालाँकि, थोड़ी ही देर में हेगड़े भी अपने बयान से पलट गए और  लिखा कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था और गांधी जी की हत्या को सही नहीं ठहराया जा सकता।

क्या है पूरा मामला

अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले अनंत कुमार हेगड़े ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया, ‘मुझे खुशी है कि 7 दशक बाद आज की पीढ़ी एक बदले हुए वैचारिक माहौल में बहस करती है और निंदा की जाने की अच्छी गुंजाइश देती है। नाथूराम गोडसे को भी आखिरकार इस बहस से खुशी हुई होगी!’

साध्वी प्रज्ञा के बयान का बचाव करते हुए हेगड़े ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘अब समय आ गया है कि हम क्षमा मांगने के दौर से आगे बढ़े! अगर अभी नहीं तो….कब???’

इन दो ट्वीट्स के वायरल होते ही अनंत हेगड़े का एक और ट्वीट आता है। जिसमें लिखा गया है कि मेरा अकाउंट कल से ही हैक कर लिया गया है। गांधी जी की हत्या को जायज ठहराने का कोई सवाल ही नहीं है। देश के लिए गांधी जी के योगदान का हम पूरा सम्मान करते हैं।

बीजेपी ने की थी साध्वी के बयान की निंदा

ज्ञात हो कि गुरुवार को साध्वी प्रज्ञा ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे। इस बयान को लेकर उनकी काफी मलामत हुई और बीजेपी ने भी खुद को इससे अलग कर लिया था। बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा था कि पार्टी साध्वी प्रज्ञा के बयान से सहमत नहीं है। हम इस बयान की निंदा करते हैं।

इसके बाद साध्वी प्रज्ञा ने भी माफी मांगते हुए कहा था, ‘मैं नाथूराम गोडसे के बारे में दिए गए मेरे बयान के लिए देश की जनता से माफी मांगती हूं। मेरा बयान बिलकुल गलत था। मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का बहुत सम्मान करती हूं।’

कमल हासन ने गोडसे को कहा था हिंदू आतंकवादी

गौरतलब है कि ये सारा विवाद अभिनेता से नेता बने कमल हासन के एक बयान से शुरू हुआ था। तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करते हुए हासन ने कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था। कमल हासन ने कहा, ‘आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे था। मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि यहां पर कई सारे मुस्लिम मौजूद हैं। मैं महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने खड़े होकर यह कह रहा हूं।’

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022