अनिल अंबानी के अच्छे दिन, चंद महीनों में इस तरह दूर हो जाएगी कंगाली!

Follow न्यूज्ड On  

लंबे समय से करीब 45 हजार करोड़ के कर्ज में कर्ज में डूबे रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को कुछ दिनों से अच्‍छी खबरें मिल रही हैं। दरअसल, बीते दिनों ग्रुप की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आरइंफ्रा) को गुजरात में एयरपोर्ट बनाने का ठेका मिला है। अब ग्रुप की एक अन्‍य कंपनी रिलायंस कैपिटल ने दावा किया है कि वह अगले तीन से चार महीने में कुल कर्ज 50 से 60 फीसदी कम कर लेगी।

दरअसल, अनिल अंबानी के ग्रुप की रिलायंस कैपिटल ने कर्ज को चुकाने के लिए रिलायंस निप्पन लाइफ एसेट मैनेजमेंट और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी बेचने की फैसला लिया है। कंपनी पैसे जुटाने के लिए मुख्य कारोबार से इतर की भी कुछ संपत्तियां बेच रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘मुख्य कारोबार से इतर की कुछ संपत्तियों तथा रिलायंस निप्पन में 43 फीसदी और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस में 49 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर कुल कर्ज में 50-60 फीसदी की कमी की जाएगी।’’

गुजरात में मिला एयरपोर्ट का कॉन्‍ट्रैक्‍ट

इससे पहले अनिल अंबानी के स्‍वामित्‍व वाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आरइंफ्रा) को गुजरात से अच्‍छी खबर मिली थी। दरअसल, आरइंफ्रा को राजकोट जिले के हिरासर में नए एयरपोर्ट का निर्माण करने का कॉन्‍ट्रैक्‍ट मिला है। कंपनी ने लार्सन एंड टू्ब्रो, दिलीप बिल्डकॉन और गायत्री प्रोजेक्ट्स समेत 9 बोलीदाताओं में सबसे कम बोली लगाकर यह ऑर्डर हासिल किया है। आरइंफ्रा ने इस कॉन्‍ट्रैक्‍ट के लिए 648 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। कंपनी की ओर से इस एयरपोर्ट का निर्माण का लोकेशन अहमदाबाद और राजकोट को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 8बी के नजदीक है। यह मौजूदा राजकोट एयरपोर्ट से 36 किलोमीटर दूर है।

एरिक्‍सन ग्रुप को कर्ज चुकाने की हो रही तैयारी

गौरतलब है कि फरवरी में रिलायंस ग्रुप के प्रमुख अनिल अंबानी को एरिक्‍सन ग्रुप से लिए गए 500 करोड़ रुपये के कर्ज के चक्‍कर में सुप्रीम कोर्ट से फटकार और जुर्माना झेलनी पड़ी थी। लेकिन अब अनिल अंबानी की कंपनी इस कर्ज को चुकाने का भी प्‍लान बना चुकी है। इस संबंध में रिलायंस ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी रिलायंस कैपिटल ने बीते दिनों जानकारी दी थी। उन्‍होंने बताया था कि रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (आरनाम) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर ली है। आरनाम, दोनों कंपनियों का ज्‍चाइंट वेंचर है। इस कंपनी में अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल का 42.9 फीसदी शेयर है जबकि जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस की 42.88 फीसदी हिस्‍सेदारी है।

वैसे इन दिनों अनिल अंबानी की कंपनी राफेल विमान के कॉन्‍ट्रैक्‍ट को लेकर विवादों में है। देश की मुख्‍य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कॉन्‍ट्रैक्‍ट में अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया है। इसके अलावा स्‍वीडन की टेलिकॉम कंपनी एरिक्‍सन के करीब 500 करोड़ के कर्ज नहीं चुकाने के मामले  में भी अनिल अंबानी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना झेल रहे हैं।


SC ने अनिल अंबानी से कहा- चार हफ्ते में पैसे नहीं दिए, तो तीन महीने की जेल

एरिक्सन को 550 करोड़ रुपये अदा करे आरकॉम : न्यायालय

This post was last modified on March 8, 2019 3:42 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022