अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद के हालात से जूझ रहा कश्मीर

Follow न्यूज्ड On  

 श्रीनगर, 11 अगस्त (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में सुरम्य डल झील के लिए यह एक निराशाजनक दिन है। यहां कोई पर्यटक नहीं है और न ही कोई कारोबार है।

  झील के किनारे के पार्क के साथ ही सभी शिकारा खाली पड़े हैं। अचानक से जीवन थम-सा गया है।

47 वर्षीय मोहम्मद यूनिस डल झील के किनारे रहते हैं। वह कश्मीर में बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग को देखकर बड़े हुए हैं। आज वह अपने सात-आठ साल के बेटे के साथ झील आए हैं किसी फिल्म की शूटिंग देखने नहीं, बल्कि यह कि झील कितना बीरान है। अपने बच्चे के भविष्य को लेकर यूनिस परेशान हैं।

पांच अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किए जाने और जम्मू एवं कश्मीर राज्य से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से यूनिस परेशान हैं।

उन्होंने कहा, “दुख और शोक की भावना के साथ हम कर्फ्यू के बीच सुबह उठे। मैं अपने बच्चों को लेकर चिंतित हूं। जब वे बड़े हो जाएंगे, तब क्या करेंगे?”

अनुच्छेद 370 को हटाने से पहले ही यहां अफरातफरी थी, क्योंकि सरकार ने पर्यटकों और यात्रियों को यथासंभव जल्द से जल्द राज्य छोड़ देने के लिए एक एडवाइजरी जारी कर दी थी।

अनुच्छेद को रद्द किए जाने से कई घंटे पहले सरकार ने राज्य के सभी संचार माध्यमों को बंद कर दिया था।

लैंडलाइन, मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं सभी को एक साथ बंद कर दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने सैकड़ों राजनीतिक कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया।

चार से ज्यादा लोगों के एक साथ जमा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। घाटी की सभी प्रमुख सड़कों को कटीले तारों से बंद कर दिया गया।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि क्लैम्पडाउन के बावजूद कश्मीर ने इस निर्णय के बाद असाधारण शांति दिखाई है। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद राज्य में किसी तरह की हिंसक घटना नहीं हुई है।

सिंह ने कहा, “कश्मीर पूरी तरह शांत है, किसी भी प्रकार की हिंसा की खबरें नहीं आई हैं। जैसी परिस्थितियां आएंगी, उसके हिसाब से संचार व्यवस्थाओं को चालू और बंद किया जाएगा।”

स्थानीय नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रशासन ने व्यापक कदम उठाए हैं।

श्रीनगर में उपायुक्त कार्यालय में कुछ फोन लाइनें संचार के लिए सक्रिय कर दी गई हैं।

श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल ने कहा, “उपायुक्त कार्यालय में हेल्पलाइन से दो दिनों में लगभग 1,200 फोन कॉल किए गए। कार्यालय के नंबर भी हेल्पलाइन नंबर में बदल दिए गए हैं।”

उन्होंने कहा, “दो महीनों के लिए प्र्याप्त मात्रा में राशन जमा किया गया है। ईंधन भी प्र्याप्त मात्रा में है। एलपीजी गैस सिलेंडर्स का 22 दिनों का स्टॉक है। एयरपोर्ट बसें लोगों को टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर तक ले जा रही हैं।”

उन्होंने कहा, “जम्मू एवं कश्मीर के प्रत्येक अस्पताल को पांच लाख रुपये दिए गए हैं, ताकि आपातकालीन स्थिति में दवाइयां खरीदी जा सकें। दवाइयों की करीबन 60 दुकानों को यहां खोला गया है।”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022