अनुराग कश्यप ने छोड़ा ट्विटर, कहा- ठग शासन चलाएंगे और ठगी जीवन जीने का नया तरीका होगा

Follow न्यूज्ड On  

Anurag Kashyap Quits Twitter : फिल्मकार अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपने ट्विटर अकाउंट को डिलीट कर दिया है क्योंकि उनकी बेटी और माता-पिता को ऑनलाइन धमकियां मिल रही थीं। ट्विटर अकाउंट डिलीट करने से पहले अनुराग (Anurag Kashyap) ने शनिवार को लिखा, “जब आपके माता-पिता को कॉल आने लगते हैं और आपकी बेटी को ऑनलाइन धमकी दी जाती है तो आप जानते हैं कि कोई भी बात नहीं करना चाहता। यह तर्कसंगत नहीं होने वाला है। ठग शासन चलाएंगे और ठगी जीवन जीने का नया तरीका होगा। इस नए भारत पर सभी को बधाई और उम्मीद है कि आप आगे बढ़ेंगे।”

अनुराग (Anurag Kashyap) ने आगे कहा, “यह मेरा लास्ट ट्वीट होगा क्योंकि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं। जब मुझे बिना डरे अपनी बात रखने की अनुमति नहीं है तो बेहतर है कि मैं बात ही न करूं। गुडबाय।”

हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि अनुराग  (Anurag Kashyap) के परिवार को धमकियां मिल रही हैं बल्कि ऐसा पहले भी हो चुका है। निर्देशक ने मई में एक सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ एफआरआई दर्ज की थी जिसने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी दी थी।

गौरतलब कि हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले पर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें फैसला लिए जाने के तरीके से डर लग रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘आपको पता है डराने वाली बात क्या है? एक आदमी को लगता है कि वह जानता है कि 120 करोड़ लोगों के लिए क्या सही है। उसके पास इसे अमल करने की ताकत भी है।’

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अनुच्छेद 370 पर दिया विवादास्पद बयान

आगे अनुराग कश्यप ने (Anurag Kashyap) लिखा, ‘Article 370 या 35A, के बारे में में ज़्यादा नहीं कह सकता। इसका implication, history, या facts मैं अभी भी समझा नहीं हूं। कभी लगता है जाना चाहिए था , कभी लगता है क्यों गया। ना मैं कश्मीरी मुसलमान हूं ना कश्मीरी पंडित। मेरा कश्मीरी दोस्त कहता है कश्मीर की कहानी Roshomon की तरह है।

इस ट्वीट के बाद अनुराग  (Anurag Kashyap) दक्षिणपंथियों के निशाने पर आ गए। इससे पहले मॉब लिंचिंग को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखने वालों में नाम होने की वजह से भी अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) को भारी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था।


मशहूर गायक आतिफ असलम का गाना हटाने पर 10 लाख लोगों ने यूट्यूब चैनल छोड़ा

This post was last modified on August 11, 2019 1:42 PM

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022