बाबरी मस्जिद पक्षकार को धमकी भरा पत्र भेजने का आरोपी अमेठी से गिरफ्तार

Follow न्यूज्ड On  

फैजाबाद/अमेठी, 25 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। अयोध्या में विवादित रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले में पक्षकार इकबाल अंसारी को जान से मारने की धमकी वाला पत्र लिखने के आरोपी को अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी सूर्य प्रकाश सिंह अमेठी जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसे फैजाबाद पुलिस को सौंप दिया है। इस मामले में इकबाल अंसारी की तहरीर पर फैजाबाद जिले के थाना रामजन्मभूमि में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अमेठी जिले की मुसाफिरखाना कोतवाली के दादरा निवासी सूर्य प्रकाश सिंह ने स्पीड पोस्ट से अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को धमकी भरा पत्र भेजा। इस पत्र में उसका पद श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन की गौसेवा वाहिनी का मुसाफिरखाना प्रमुख एवं गौरक्षा प्रमुख हिंदू विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मुसाफिरखाना प्रमुख दर्ज है।

बुधवार शाम इकबाल अंसारी को यह पत्र प्राप्त हुआ। आठ पन्नों के इस पत्र में चेतावनी भरे लहजे में लिखा हुआ था कि मामले की पैरवी छोड़ दो नहीं तो सीमा पर खदेड़ दिया जाएगा। लिखा गया है कि अगर बाबरी के पक्षकार एक नवंबर को बाबरी समेत सभी जगहों की पक्षकारी छोड़ देते हैं तो उन्हें गले से लगाया जाएगा अन्यथा सीमा पार खदेड़ दिया जाएगा क्योंकि हिन्दुस्तान राजाओं का है।

इकबाल अंसारी की सूचना पर राम जन्मभूमि थानाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने अंसारी के आवास पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। साथ ही उन्होंने मामला दर्ज करते हुए उच्चाधिकारियों से संपर्क किया। देर रात फैजाबाद पुलिस की सूचना और एसपी अमेठी के निर्देश पर मुसाफिरखाना पुलिस ने आरोपी सूर्य प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर गुरुवार सुबह फैजाबाद पुलिस को सौंप दिया। अमेठी के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपी को फैजाबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022