9 करोड़ की सैलरी वाले भारतवंशी बैंकर को कैंटीन से सैंडविच चुराने पर कंपनी ने दी यह सजा

Follow न्यूज्ड On  

भारतीय मूल के बैंकर पारस शाह को ऑफिस कैंटीन से सैंडविच चुराने के बाद कंपनी ने निलंबित कर दिया है। 31 वर्षीय पारस शाह, सालाना 9 करोड़ से अधिक कमाते हैं, जिन्हें यूरोप, मिडल ईस्ट और अफ्रीका में सिटी ग्रुप के हेड के पद से हटा दिया गया है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने पारस को कई आरोपों के बाद निलंबित कर दिया, जिनमें से एक ऑफिस की कैंटीन से खाना चुराना भी है। हालांकि, यह पता नहींं चल पाया है कि पारस ने अब तक कैंटीन से कितने सैंडविच चुराए या कथित रूप से खाना चुराने का मामला कब सामने आया था।

यूरोप में सबसे बड़े क्रेडिट ट्रेडर में से एक हैं पारस शाह

पारस शाह यूरोप में सबसे बड़े क्रेडिट ट्रेडर में से एक हैं। कर्मचारियों के रिव्यू की एक वेबसाइट ग्लासडोर के मुताबिक, सामान्य तौर पर यूरोप में एक क्रेडिट ट्रेडर की सैलरी 183,740 पाउंड (लगभग1 करोड़ रुपये) या उससे अधिक होती है लेकिन पारस शाह की सैलरी इससे काफी अधिक थी क्योंकि वह सिटी बैंक में एक उच्च अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि अन्य बैंकों में इस पद पर अधिकारियों को 1 मिलियन पाउंड (लगभग 9 करोड़ रुपये) तक सैलरी मिलती है।

पारस शाह के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्हें सिक्योरिटी, ट्रेडिंग और रिस्क मैनेजमेंट का अनुभव है। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा उत्तरी लंदन के स्कूल से प्राप्त की और साल 2010 में यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया।

इसके बाद पारस शाह ने एचएसबीसी बैंक में फिक्स्ड इनकम ट्रेडिंग डिवीजन में सात साल तक काम किया। 2017 में उन्होंने सिटीग्रुप के साथ काम करना प्रारंभ किया था। पारस को सिटीग्रुप ज्वाइन करने के दो महीने बाद ही यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका में हाई-यील्ड क्रेडिट ट्रेनिंग का प्रमुख बना दिया गया था। पारस के कुछ सहयोगियों के मुताबिक वह अपनी नौकरी में बहुत सफल थे। न्यूयॉर्क स्थित सिटीग्रुप मुख्यालय ने इस खबर पर कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।

This post was last modified on February 5, 2020 1:54 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022