बेसियस का भारत में प्रवेश, 2020 तक 5-7 फीसदी हिस्सेदारी का लक्ष्य

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)| चीन के अग्रणी डिजिटल एक्सेसरी ब्रांड- बेसियस ने मंगलवार को एक्सेसरी की पूरी श्रृंखला के साथ भारत में प्रवेश करने की घोषणा की।

 कंपनी ने भारत में अपने वितरण एवं मार्केटिंग पार्टनर के रूप में टेलीकेयर नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ विशेष सामरिक गठजोड़ किया है। भारत में लांन्च किए गए उत्पाद टीडब्लूएस ईयरपाड (कीमत 4499 रुपये), ड्युअल वायरलेस फ्लैश चार्जर (कीमत 5499 रुपये), डिजिटल डिस्प्ले पावर स्टेशन, 30000एमएएच के साथ (कीमत 6999 रुपये), एलेक्सा इनेबल्ड वायरलेस स्पोटर्स ईयरफोन (कीमत 3999 रुपये) हैं।

भारत में लांन्च के बारे में बेसियस की महाप्रबंधक विवियन वाँग ने कहा, “भारत बेसियस के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और इसके लिए हमारी आक्रामक योजना है। हम आनलाईन एवं आफलाईन चैनलों पर केंद्रित होंगे और अपने डिवाइस एवं किफायती एक्सेसरी श्रृंखला द्वारा बाजार में नए मापदंड स्थापित कर देंगे। बेसियस के उत्पादों में खूबसूरती, बेहतरीन डिजाईन और क्वालिटी है। हमारी टीजी में सभी शैलियां जैसे ट्रैवलर्स, टेक गीक्स, फिटनेस फ्रीक आदि शामिल हैं, जो हमें ऐसे ब्रांड के रूप में स्थापित कर देंगी, जो अपने खुद के स्टाईल एवं फैशन से सभी को आकर्षित करता है। हमें विश्वास है कि हमारे एक्सक्लुसिव पार्टनर, टेलीकेयर नेटवर्क इंडिया इस बाजार में हमारे उद्देश्य पूरे करने में हमें सहयोग करेंगे।”

टेलीकेयर नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ दीपेश गुप्ता ने कहा, “हम भारत में एक्सक्लुसिव बेसियस उत्पाद श्रेणियां पेश करके काफी उत्साहित हैं और ब्रांड के विजन एवं मूल्यों के लिए समर्पित हैं। हमारे मजबूत वितरण नेटवर्क, मार्केटिंग की जानकारी एवं आफ्टर-सेल्स नेटवर्क के साथ हम भारत में अपने ग्राहकों को खरीद एवं आफ्टरसेल्स का सुगम अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।”

इस समय भारत में मोबाईल एक्सेसरी बाजार मुख्यत: असंगठित है, हालांकि बेसियस जैसे ग्लोबल लीडर के बाजार में प्रवेश के साथ यह ब्रांड 2020 के अंत तक संगठित बाजार का 5 से 7 प्रतिशत हिस्सा हासिल करना चाहता है। यह ग्राहकों को सुगम अनुभव प्रदान करने के लिए अपनी अद्वितीय उत्पाद श्रृंखला, विस्तृत मार्केटिंग पहुंच एवं शानदार आफ्टर-सेल्स सपोर्ट के साथ काम करता है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022