भारतीय खिलाड़ियों के लिए बलुई मैदान हैमस्ट्रिंग के लिए अहम

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। आईपीएल-13 टूर्नामेंट में अब तक कम से कम पांच भारतीय खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग चोट का शिकार हो चुके हैं और इनमें टीम इंडिया के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं। इसका एक कारण तो कोविड-19 के कारण लंबे समय के बाद क्रिकेट खेलना और दूसरा कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की बलुई मैदान (मिट्टी और बालू के मिश्रण वाले) हैं।

रोहित के अलावा रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, अंबाती रायडू और ऋषभ पंत अब तक हैमस्ट्रिंग और खिंचाव का शिकार हो चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार तो जांघ में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए थे। इन पांच में से तीन खिलाड़ियों को आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।

पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने भी पिछले सप्ताह एक मैच के दौरान कहा था, टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के चोटिल होने का कारण बलुई मैदान है।

यूएई में शारजाह, दुबई और अबू धाबी के मैदान बालू और मिट्टी के मिश्रण से बने हुए हैं, जोकि काफी नरम हैं और इससे खिलाड़ी अधिक हैमस्ट्रिंग के शिकार होते हैं।

यह पहली बार है कि आईपीएल का पूरा सीजन यूएई में खेला जा रहा है। इससे पहले, 2014 में बीसीसीआई ने केवल 20 मैच ही यूएई में करवाए थे।

भारत में, कई मैदान मिश्रित मिट्टी से मिलकर बना है और केवल अच्छी रेत से इसकी ड्रेसिंग की गई है।

बीसीसीआई के पूर्व पिच क्यूरेटर दलजीत सिंह ने कहा, मिट्टी के मैदान की तुलना में बलुई मैदान काफी नरम होते हैं। भारत में, बनाए जा रहे सभी नए स्टेडियमों में बालू युक्त आउटफील्ड होता है क्योंकि इनमें पानी तेजी से निकलता है और घास भी बेहतर तरीके से उगता है और इनकी सिंचाई भी बेहतर होती है।

पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सिंह ने कहा, मिट्टी के मैदानों पर आउटफील्ड कठिन और असंगत है। किसी स्थान पर घास या भूरे रंग का एक पैच होगा। खिलाड़ियों के स्पाइक्स नहीं होते हैं। वे केवल गहरी और सतह वाली पिचों को पसंद करेंगे।

भारत में, ईडन गार्डन्स, वानखेड़े स्टेडियम, फिरोजशाह कोटला या मोहाली जैसे पुराने मैदान मिट्टी के मैदान है जबकि मुलनपुर में बना पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का नया मैदान पूरी तरह से बलुई है।

–आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022