बॉलीवुड सितारों के बाद अब इस भोजपुरी एक्टर ने भी किया ‘बोतल कैप चैलेंज’, देखें वीडियो

Follow न्यूज्ड On  

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार माने जाने वाले दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आए दिन उनके गाने यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे देख कर सब हैरान हैं।

दरअसल, निरहुआ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ‘बोतल कैप चैलेंज’ (Bottle Cap Challenge) करते दिख रहे हैं। फैंस को अपने फेवरेट स्टार निरहुआ का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

निरहुआ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अक्षय कुमार सर से मोटिवेट होकर मैंने #bottlecapchallenge लिया है और यह किक मैंने आपकी फिल्में देखकर ही सीखी हैं। अब मैं अपनी पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री को इस चैलेंज का एक्सेप्ट करने के लिए कहता हूं।’

बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘बोतल कैप चैलेंज’ चल रहा है। इसकी शुरुआत एक्टर जेसन स्टेथम (Jason Sthatham) ने की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बोतल के साथ एक मजेदार स्टंट करते नजर आए। इस स्टंट में वह अपने स्टंट करते हुए अपने पैर से एक बार में बोतल की कैप को खोल देते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर इस स्टंट को करने का चैलेंज दिया। यह चैलेंज इतना पॉपुलर हुआ कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने यह चैलेंज एक्सेप्ट किया और लोगों को इसे करने के लिए भी कहा। अब भोजपुरी स्टार निरहुआ ने यह कर दिखाया है।

अक्षय कुमार ने किया जेसन स्टेथम का ‘बोतल कैप चैलेंज’, शेयर किया स्टंट का वीडियो

निरहुआ भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार माने जाते हैं। वह भोजपुरी सिनेमा के एकमात्र ऐसे हीरो हैं, जिनके नाम पर फिल्में बनती हैं। हिट फिल्मों की गारंटी माने जाने वाले निरहुआ ने अपने करियर में अब तक 45 से भी ज्यादा फिल्में की हैं। जिनमें निरहुआ हिंदुस्तानी, पटना से पाकिस्तान, और राम लखन जैसी फिल्में शामिल हैं। 15 अगस्त को उनकी फिल्म ‘लल्लू की लैला’ रिलीज होने वाली है। फिल्मों के अलावा वह राजनीती को ले कर भी चर्चा में रहे। निरहुआ ने आजमगढ़ से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा।

This post was last modified on July 8, 2019 10:54 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022