बिहार में कोरोना के 81 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या अब 830 हुई

Follow न्यूज्ड On  

पटना, 12 मई (आईएएनएस)। बिहार में मंगलवार को 81 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 830 तक पहुंच गई। पॉजिटिव मिले लोगों में अधिकांश खगड़िया और पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि राज्य में 81 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 830 तक पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को खगड़िया में 16, पश्चिम चंपारण में 14, रोहतास में 13, बेगूसराय में 9, पटना में 7, मुजफ्फरपुर में 3, मधुबनी में 4, दरभंगा, औरंगाबाद, गोपालगंज में 2-2 तथा कटिहार, भोजपुर, अरवल, सारण, पूर्णिया, भागलपुर, सीवान, बांका और सुपौल में एक-एक लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

बिहार में अब तक 383 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। घर लौट रहे लोगों को 14 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहने का निर्देश दिया गया है। बिहार में कोरोना संक्रमण से छह लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में सोमवार को 53 मामले सामने आए थे।

बिहार में प्रवासी मजदूरों के लौटने के साथ ही संक्रमितों की संख्या ों तेजी से बढ़ी है। कोरोना वायरस का फैलाव राज्य के 38 में से 37 जिलों तक हो चुका है। इन 37 जिलों में सबसे अधिक 115 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में 3 मई के बाद श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आए 190 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें महाराष्ट्र से 44, गुजरात से 46, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 55, पश्चिम बंगाल के 16, उत्तर प्रदेश के 11 सहित अन्य राज्यों से अपने राज्य में आए लोग शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की जांच के लिए एसओपी तैयार है। जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों का कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जा रहा है।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022