बिहार : नीतीश इको पार्क पहुंचे, युवक-युवतियों ने ली सेल्फी

Follow न्यूज्ड On  

पटना, 6 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की शाम अचानक पटना के राजधानी वाटिका (इको पार्क) पहुंच गए। मुख्यमंत्री को अपने बीच देख इको पार्क आए दर्शक भी आवाक रह गए। इस दौरान उत्साहित युवक, युवतियों ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी ली और मुख्यमंत्री ने भी उनसे हालचाल पूछा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनाए गए कोरोना वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण करने के बाद वापस लौट रहे थे कि अचानक इको पार्क पहुंच गए। मुख्यमंत्री इको पार्क के कई क्षेत्रों का पैदल ही भ्रमण किया और घूमने आए लोगों से भी हालचाल जाना।

मुख्यमंत्री को अपने बीच देख लोग भी उनको देखने के लिए उनके पास पहुंच गए। मुख्यमंत्री भी उन्हें निराश नहीं किया। कई युवक-युवतियों ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी ली तो कई ने उनकी तस्वीर ली।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, वर्ष 2006 में मैं यहां आया था और आकलन किया था कि किस तरीके से यह पार्क बनाना है। अब तो यहां वृक्षारोपण से लेकर पानी तक का सारा इंतजाम किया गया है। इसका नाम राजधानी वाटिका दिया गया है। आज यह इको पार्क के रूप में जाना जाता है। हर चीज को यहां पर विकसित किया गया है।

उन्होंने कहा कि अब यहां काफी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं। पटना में सबसे ज्यादा कहीं लोग आते हैं तो इसी पार्क में आते हैं।

पटना में मोर पक्षी की मौजूदगी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मोर की संख्या बढ़ाने पर भी हम लोगों ने सभी उपाय किए हैं, लेकिन जितनी संख्या चाहते थे, उतनी अभी नहीं बढ़ी है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022