बिहार : तेजस्वी, तेजप्रताप कैंटीन पहुंचे, एक-दूसरे को खिलाया डोसा

Follow न्यूज्ड On  

पटना, 28 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के दोनों पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव और तेजप्रताप यादव का प्यार शुक्रवार को विधानसभा कैंटीन में देखने को मिला, जब दोनों भाइयों ने एक-दूसरे को डोसा खिलाया। बिहार की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहने वाले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव अन्य राजद नेताओं के साथ विधानसभा कैंटीन पहुंचे और एक टेबल पर बैठे तथा डोसा खाया। इस दौरान दोनों भाइयों ने एक-दूसरे को डोसा और चटनी भी खिलाई।

इस दौरान दोनों भाई के साथ अन्य कई विधायकों ने भी डोसा का आनंद लिया। राजद के विधायक दोनों भाइयों का प्रेम देखकर गदगद नजर आए।

तेजप्रताप यादव जब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे, तब भी वे कैंटीन का निरीक्षण करते रहते थे और आज उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी को विधानसभा की कैंटीन ले गए और डोसा खिलाया। दोनों भाइयों ने इस दौरान कैंटीन का निरीक्षण भी किया।

दोनों भाइयों ने पुराने दिनों को भी याद किया। तेजप्रताप ने कहा कि वे जब मंत्री थे, तब भी यहां आते रहते थे, आज बहुत दिन बाद आए। तेजस्वी ने कहा कि यहां का डोसा शुरू से ही स्वादिष्ट रहा है।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है।

पिछले लोकसभा चुनाव में दोनों भाइयों में मनमुटाव सार्वजनिक हो गया था, जब तेजप्रताप ने दो क्षेत्रों में अपना उम्मीदवार उतार दिया था। वैसे, तेजप्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी को ‘अर्जुन’ बताते रहे हैं।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022