बिहार : तेजस्वी, तेजप्रताप कैंटीन पहुंचे, एक-दूसरे को खिलाया डोसा

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 28 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के दोनों पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव और तेजप्रताप यादव का प्यार शुक्रवार को विधानसभा कैंटीन में देखने को मिला, जब दोनों भाइयों ने एक-दूसरे को डोसा खिलाया। बिहार की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहने वाले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव अन्य राजद नेताओं के साथ विधानसभा कैंटीन पहुंचे और एक टेबल पर बैठे तथा डोसा खाया। इस दौरान दोनों भाइयों ने एक-दूसरे को डोसा और चटनी भी खिलाई।

इस दौरान दोनों भाई के साथ अन्य कई विधायकों ने भी डोसा का आनंद लिया। राजद के विधायक दोनों भाइयों का प्रेम देखकर गदगद नजर आए।


तेजप्रताप यादव जब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे, तब भी वे कैंटीन का निरीक्षण करते रहते थे और आज उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी को विधानसभा की कैंटीन ले गए और डोसा खिलाया। दोनों भाइयों ने इस दौरान कैंटीन का निरीक्षण भी किया।

दोनों भाइयों ने पुराने दिनों को भी याद किया। तेजप्रताप ने कहा कि वे जब मंत्री थे, तब भी यहां आते रहते थे, आज बहुत दिन बाद आए। तेजस्वी ने कहा कि यहां का डोसा शुरू से ही स्वादिष्ट रहा है।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है।


पिछले लोकसभा चुनाव में दोनों भाइयों में मनमुटाव सार्वजनिक हो गया था, जब तेजप्रताप ने दो क्षेत्रों में अपना उम्मीदवार उतार दिया था। वैसे, तेजप्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी को ‘अर्जुन’ बताते रहे हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)