बिहार: उपचुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश के ‘चेहरे’ की साख दांव पर, क्या बरकरार रहेगा CM का जादू

Follow न्यूज्ड On  

पटना | बिहार में विधानसभा की पांच और लोकसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘चेहरे’ पर वोट मिलने का भरोसा है, लेकिन राजनीति के गलियारे में माना जा रहा है कि इस उपचुनाव में नीतीश के ‘चेहरे’ की साख दांव पर रहेगी।

जद (यू) की कृपा से बिहार सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) केंद्र और राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार होने के कारण दावा कर रही है कि ‘डबल इंजन’ सरकार की जीत होगी।

उपचुनाव वाली पांच विधानसभा सीटों में से चार पर जद (यू) ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि किशनंगज विधानसभा सीट भाजपा के हिस्से में आई है। समस्तीपुर लोकसभा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) चुनाव लड़ रही है।

जद (यू) के वरिष्ठ नेता और बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा, “इस उपचुनाव में नीतीश कुमार का जादू चल जाएगा और ये चुनाव कोई सेमीफाइनल नहीं है। नीतीश कुमार के किए विकास के नाम पर बिहार में फिर से हमें वोट मिलेंगे।”

वैसे, बिहार की राजनीतिक फिजा में यह सवाल तैर रहा है कि इस उपचुनाव में जद (यू) अध्यक्ष नतीश कुमार की साख भी दांव पर लगी है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि उपचुनाव का परिणाम अगर अनुकूल रहा तो नीतीश कुमार के लिए 2020 का रास्ता बहुत हद तक आसान कर देगा। इसके अलावा यह भी साफ हो जाएगा कि क्या बिहार में नीतीश के चेहरे का जादू बरकरार है या फिर राजग को 2020 का चुनाव किसी और के ‘चेहरे’ पर लड़ना होगा।

बीबीसी के संवाददाता रहे मणिकांत ठाकुर कहते हैं, “यह सच है कि इस उपचुनाव के परिणाम को भले ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में नहीं लिया जाए, परंतु जद (यू) के लिए यह अग्निपरीक्षा है। अगर परिणाम अनुकूल नहीं रहे तो नीतीश के चेहरे का सिक्का अगले विधानसभा चुनाव में फिर चल पाएगा, इसमें संदेह है और तब भाजपा का पलड़ा अधिक भारी हो जाएगा।”

जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह सधे अंदाज में कहते हैं, “मतदाता अब विकास के नाम पर वोट देते हैं। नीतीश कुमार के विकास की चर्चा पूरा देश करता है, उसका फायदा उपचुनाव में भी मिलेगा।”

वैसे, यह भी कहा जा रहा है कि जद (यू) अगर अपनी चार सीटों पर कब्जा बरकरार रखता है, तब नीतीश की अहमियत गठबंधन में और बढ़ेगी, जिसका फायदा अगले विधानसभा चुनाव के सीट बंटवारे के समय देखने को मिल सकता है।

इधर, भाजपा के नेता इस उपचुनाव को लेकर नीतीश कुमार के चेहरे पर खुलकर बहुत कुछ नहीं बोलते हैं।

भाजपा के विधायक संजीव चौरसिया का कहना है कि बिहार और केंद्र में एक ही गठबंधन की सरकार होने का लाभ बिहार को मिल रहा है। इस उपचुनाव में भी ‘डबल इंजन’ का लाभ मिलेगा।

बहरहाल, इस उपचुनाव का परिणाम बिहार की राजनीति में सिर्फ परिणाम भर नहीं, बल्कि अगले चुनाव को लेकर नीतीश के ‘चेहरे’ की साख पर भी दांव लगाएगा तथा उनके 200 सीट पार के दावे को भी मजबूत और कमजोर कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि बिहार की पांच विधानसभा सीटों- किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर एवं बेलहर तथा समस्तीपुर की एक लोकसभा सीट के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है। परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे।

This post was last modified on October 15, 2019 11:57 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022