बिहार में होगी 48 हजार शिक्षकों की बहाली, जुलाई में STET परीक्षा

Follow न्यूज्ड On  

बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली होने वाली है। दिसंबर से पहले माध्यमिक एवं प्लस-टू विद्यालयों में कुल 48 हजार खाली पदों पर शिक्षकों की बहाली के लिए जुलाई में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) ली जाएगी। विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा कार्यक्रम तय कर लिया है और इसे शीघ्र ही जारी किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के मुताबिक माध्यमिक और प्लस-टू स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने की तैयारी का निर्देश दिया गया है। इसमें पंचायतों में अपग्रेड किए गए माध्यमिक एवं प्लस-टू स्कूल के 19 हजार पद शामिल हैं। इन स्कूलों में इसी शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई आरंभ हो चुकी है, जहां शिक्षकों की कमी है वहां पर गेस्ट फैकेल्टी के जरिये कक्षाएं संचालित हो रही हैं।

योग्‍यता में बीएड जरूरी

अभी जिन 32 हजार माध्यमिक एवं प्लस-टू स्कूलों में नियोजन प्रक्रिया चल रही है, उसमें करीब 29 हजार पद खाली रहने की संभावना है, क्योंकि STET पास अभ्यर्थी ही उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में जुलाई में शिक्षक पात्रता परीक्षा लेकर सितंबर में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया आरंभ करने की तैयारी है। STET की परीक्षा में माध्यमिक एवं प्लस-टू शिक्षकों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग दो पेपर होंगे। माध्यमिक शिक्षक के अभ्यर्थियों के लिए प्रथम पेपर होगा। माध्यमिक शिक्षकों के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक और बीएड होगी, जबकि प्लस-टू शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता स्नातकोत्तर और बीएड होगी।

सबसे ज्यादा विज्ञान विषय में नियुक्ति

प्लस-टू स्कूलों में गणित, भौतिक, रसायन, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा आर्ट फैकेल्टी विषय से संबंधित शिक्षकों की बहाली होगी। माध्यमिक स्तर विज्ञान, अंग्रेजी, गणित के अलावा अन्य विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी।


बिहार: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, बहाल होंगे 32 हजार शिक्षक, TET-STET सर्टिफिकेट रहेंगे वैध

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022