सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, बिहार में फिर लागू हो सकता है पूर्ण लॉकडाउन!

Follow न्यूज्ड On  

बिहार में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण ने अब नीतीश सरकार (Nitish Kumar) की मुश्किले तेजी से बढ़ रही है। पिछले कुछ महीनों से नीतीश सरकार इस बात के तमाम दावे कर रही थी कि हमने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पुख्ता इंतेजाम किए है। लेकिन अब बिहार के भयावह हालत बता रहे है कि सरकार की नाकामी की वजह से राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ा  है।

इसी का नतीजा है कि एक बार फिर से पूरे बिहार में फिर से लॉकडाउन लागू हो सकता है। राज्य सरकार इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है। हालांकि इस पर अभी अंतिम फैसला आना बाकी है। एक खबर के मुताबिक ये लॉकडाउन 31 जुलाई तक हो सकता है। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सोमवार को कहा कि पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाने पर मंगलवार को निर्णय लिया जाएगा।

राज्य में पटना समेत कई जिलों में लागू लॉकडाउन को और व्यापक रूप दिए जाने की सरकार की तैयारी है, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ने के साथ ही इसके प्रसार को भी रोका जा सके। बिहार समेत पूरे देश में 24 मार्च की रात से 31 मई तक पूर्ण लॉकडाउन रहा। इसके बाद जून में अनलॉक-1 और फिर जुलाई में अनलॉक-2 लागू हुआ है।

एहतियात के तौर पर राज्य के सभी जिला न्यायालयों में एक सप्ताह तक कोई भी प्रवेश नहीं करेगा। चाहे किसी को रिमांड करना हो या रिलीज करना हो। सभी न्यायिक अधिकारी अपने आवास से ही न्यायिक कार्य करेंगे। इस आशय का निर्देश पटना हाइकोर्ट के महानिबंधक ने सूबे के सभी जिला जज को दिया है।

तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

बीते एक हफ्ते में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण इस मसले पर विचार किया जा रहा है। हालांकि जांच का दायरा बढ़ने और अधिक संख्या में जांच होने के कारण भी संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। अभी कई जिलों में स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन दो से सात दिनों के लिए लागू किया है। पटना में 16 जुलाई तक लॉकडाउन है।

स्वस्थ होने की दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा

पिछले दो दिनों से राज्य में रोज एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमित राज्य में मिले हैं। हालांकि बिहार में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर अभी 71 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से काफी अच्छी है। लेकिन कई दूसरी पार्टियां का कहना है कि बिहार के आंकड़े सही नहीं बताए जा रहे है। जबकि राज्य में कोरोना की वजह से हालात बद से बदतर हो चुके है।

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022