Bihar Assembly Election 2020: पहले चरण के लिए नामांकन आज से, इन 7 मंत्रियों की साख दांव पर

Follow न्यूज्ड On  

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। नामांकन पत्र सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक संबंधित निर्वाचन अधिकारियों द्वारा लिए जाएंगे। आठ अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे।

पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों (Assembly seats) के लिए एक अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक कैंडिडेट (Candidate) अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।वहीं 12 अक्टूबर को नाम वापस लेने की तारीख तय है। प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 16 जिलों की विधानसभा सीटों पर वोट 28 नवंबर को वोटिंग होगी। जिन सीटों पर चुनाव होंगे उनमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, सासाराम, कैमूर, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई प्रमुख क्षेत्र हैं।

पटना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन को लेकर सभी अनुमंडल कार्यालय, कलेक्ट्रेट एवं हिंदी भवन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कलेक्ट्रेट परिसर में अनावश्यक रूप से आने-जाने वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई। परिसर में कर्मियों एवं प्रत्याशियों के प्रस्तावकों को बैठने के लिए टेंट पंडाल में व्यवस्था की गई है।

नीतीश सरकार  के 7 मंत्रियों की साख दांव पर

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए सरकार के 7 मंत्रियों की साख दांव पर लगी है। इनमें चार जेडीयू कोटे से मंत्री हैं तो तीन बीजेपी के मंत्री हैं। जेडीयू कोटे से मंत्रियों में जमालपुर से जीते शैलेश कुमार, घोसी से जीते कृष्णनंदन वर्मा, राजपुर से जीते संतोष कुमार निराला और दिनारा से जीते जय कुमार सिंह शामिल हैं।

बीजेपी कोटे वाले मंत्रियों में बांका से राम नारायण मंडल, चैनपुर से बृज किशोर बिन्द, और गया से जीते प्रेम कुमार शामिल हैं। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के जिन सीटों से लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं, वो सीटें भी इसी पहले चरण में शामिल हैं।

पहले चरण में 28 अक्टूबर को इन सीटों पर होगी वोटिंग

कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (एससी),  बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़, लखीसराय, शेखपुरा, बारबीघा,  गोह, ओबरा, नबी नगर, कुटुम्बा (एससी), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, (एससी), बाराचट्टी (एससी), बोध गया (एससी), गया टाउन, टीकरी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, राजौली (एससी), हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वरसालीगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बराहरा, आरा, अगियांव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, दुमरांव, रायपुर (एससी), मोहनिया (एससी), भाबुआ, चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, देहरी, कराकट, अरवल, कुर्था, जेहानाबाद, घोसी, मखदूमपुर (एससी), चकाई में वोटिंग होगी।

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022