बारात लेकर नाराज दूल्‍हे के घर पहुंची दुल्‍हन, शादी के लिए धरने पर बैठी, जानें पूरा मामला

Follow न्यूज्ड On  

बिहार के सारण जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली है। हुआ यूँ कि जब पूरे तामझाम के साथ बारात दुल्‍हन के घर पहुंची तो वहां डांस करने के लिए दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसके बाद दूल्हे समेत सभी बराती भाग निकले। दूल्‍हा जब नाराज होकर दुल्‍हन के घर से बारात लेकर लौट गया तो दुल्‍हन को गुस्‍सा आ गया। फिर उसने जो किया वह जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे।

दरअसल, बारात समेत दूल्हे के वापस लौट जाने पर दुल्हन ने बड़ा फैसला ले लिया। वह खुद ही बरात लेकर दूल्‍हे के घर पहुंच गई और दूल्‍हे से बोली कि अब शादी करो। फिर हाई वोल्‍टेज ड्रामा तो होना ही था। अंतत: समाजिक पहल पर बीती रात दोनों की मंदिर में शादी हुई। घटना बिहार के सारण जिले की है।

मारपीट के बाद भाग गया दूल्‍हा

सारण के मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी मदन प्रसाद के पुत्र की बरात रिविलगंज थाना क्षेत्र के भादपा गांव में बृजनंदन प्रसाद के घर गई थी। द्वार पूजा के दौरान डांस में फरमाइशी गीत बजाने के लिए बारातियों व स्‍थानीय ग्रामीणों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान दूल्‍हा के भाई की भी पिटाई कर दी गई। इससे नाराज दूल्हे सहित सभी बाराती वापस लौट गए। इससे दुल्‍हन पक्ष परेशान हो गया। दोनों पक्षों के रिश्तेदारों के मान-मनौव्‍वल व समाजिक पहल के बाद भी दूल्‍हा बारात लेकर आने को तैयार नहीं हुआ।

बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंच गई दुल्‍हन

इस बात की जानकारी जब दुल्हन पार्वती को हुई तो वह खुद ही घरवालों के साथ दूल्हे के घर पहुंच गई। दूल्‍हन के बारात लेकर दूल्‍हा के घर पहुंच जाने की बात जंगल की आग की तरह फैल गई। दुल्‍हन ने वहीं धरना दे दिया। थोड़ी देर में ही वहां भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। फिर, दूल्‍हा के घर के सामने दुल्‍हन के इस हाइ-वोल्‍टेज ड्रामा का अंत कराने के लिए समाजिक पहल हुई। इसके बाद गांव के ही मंदिर में दोनों की शादी हुई।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022