बिहार: मुख्यमंत्री आवास में कोरोना की दस्तक, नीतीश कुमार की भतीजी हुईं पॉजिटिव, पटना AIIMS में भर्ती

Follow न्यूज्ड On  

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के घर में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दस्तक दे दी है। पटना के 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में रहने वाली नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। सोमवार देर शाम उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। इसके बाद पूरे मुख्यमंत्री आवास को सैनिटाइज कराया गया है। घर के बाकी सदस्यों को होम क्वारैंटाइन करके उनका टेस्ट किया जा रहा है। हालांकि, सीएम नीतीश कुमार होम क्वारनटीन हैं या नहीं- इसकी सूचना नहीं मिली है।

नीतीश और सुशील मोदी की रिपोर्ट आई थी निगेटिव

बता दें कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी गत 4 जुलाई को कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। शनिवार को बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद पहल करके अधिकारियों, कर्मियों की जांच कराई थी।

दरअसल, 1 जुलाई को विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्याें के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अवधेश नारायण सिंह के साथ मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भी शामिल हुए थे। सीएम नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी की भी कोरोना जांच की गई थी। रविवार को मोदी और चौधरी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

JDU MLC गुलाम गौस और उनकी पत्नी भी संक्रमित

वहीं, जिन एमएलसी को शपथ दिलाई गई थी, उनमें सभी का सैंपल लिया गया था। इनमें जदयू के एमएलसी गुलाम गौस और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। अभी सभी की रिपोर्ट नहीं आई है।

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12 हजार को पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, बिहार में कुल मरीजों की संख्या 12 हजार 125 है, जिसमें 97 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक 8997 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि राज्य में एक्टिव केस की संख्या 3031 है।


पटना में कोरोना का कहर: पुलिस स्पेशल ब्रांच के 7 अधिकारी वायरस से संक्रमित पाए गए

This post was last modified on July 7, 2020 2:01 PM

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022