बिहार: बक्सर में कांग्रेस विधायक की गाड़ी से बरामद हुआ शराब, राशन बांटने के नाम पर हो रही थी तस्करी

Follow न्यूज्ड On  

बक्सर। बिहार में शराबबंदी कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावों के उलट सूबे में विधायक की गाड़ी से शराब ढोई जा रही है। मामला बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र का है। बुधवार की शाम नगपुरा इलाके में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन जांच के दौरान बक्सर सदर से कांग्रेस के विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की निजी गाड़ी से शराब की कई बोतलें बरामद हुईं। इस मामले में पुलिस ने विधायक के वाहन को जब्त कर इसमें सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, मामला विधायक से जुड़ा होने के कारण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी केके सिंह थाना में जांच के लिए पहुंचे और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की। वहीं कांग्रेस के विधायक ने कहा कि उनकी गाड़ी कुछ कार्यकर्ता राहत सामग्री बांटने के लिए गाड़ी मांगकर ले गए थे और फिर क्या हुआ इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।

सिमरी थानाध्यक्ष जुनैद आलम के मुताबिक नदी के रास्ते शराब के आने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसको लेकर पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को सामने से स्कॉर्पियो आती दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रोककर इसकी तालाशी ली। जांच के क्रम में महंगी शराब की सात बोतलें बरामद हुई।

कांग्रेस विधायक की गाड़ी जिससे शराब बरामद हुई

पुलिस ने शराब समेत गाड़ी जब्त करने के साथ ही वाहन पर सवार चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। चारों की पहचान चुरामनपुर निवासी चालक सुशील कुमार प्रसाद, बड़कागांव मानसिंह पट्टी निवासी अनिल मिश्रा तथा दलसागर निवासी विक्की तिवारी और नितेश तिवारी के रूप में की गई। विक्की पहले भी शराब तस्करी के मामले में आरोपित हो चुका है। डीएसपी केके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से यह पता लगाया जा रहा है कि शराब वे लोग किसके लिए ले जा रहे थे।

वहीं विधायक जी इस मामले में खुद को फंसता देख राजनीतिक साजिश की आशंका भी जता रहे हैं। उन्होंने शराबबंदी कानून की दुहाई देते हुए कहा रहे हैं कि मामले की न्यायिक जांच करा ली जाए। बता दें कि शराबबंदी कानून के तहत ऐसे मामलों में वाहन मालिक के खिलाफ भी एक्शन लिया जाता है, लेकिन विधायक के ऊपर अब तक किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है।


बिहार में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, कुल मृतकों की संख्या 7 हुई

This post was last modified on May 13, 2020 9:38 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022