फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ीं 10 दिलचस्प बातें

Follow न्यूज्ड On  

आज फेसबुक के दुनिया भर में करोड़ों यूजर हैं और इस कंपनी ने व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स का स्वामित्व भी हासिल कर लिया है। आज के इंटरनेट युग में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो फेसबुक और उसके अधीन आने वाले इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल न करता हो। आइए, आपको बताते हैं मार्क जुकरबर्ग से जुड़ीं 10 रोचक बातें:

1. मार्क जुकरबर्ग को बचपन से ही कम्प्यूटर से काफी लगाव था। एक बार उनके पिता ने उन्हें कंप्यूटर लैंग्वेज C++ की किताब गिफ्ट की थी, जिसके बाद से ही प्रोग्रामिंग में उनकी रुचि बढ़ी। बचपन में उन्होंने एक ऐसा बेसिक मैसेजिंग प्रोग्राम भी बनाया था, जिसका इस्‍तेमाल उनके पिता अपने डेंटल ऑफिस में करते थे।

2. हाईस्कूल में पढ़ते हुए भी मार्क जुकरबर्ग ने घर के पास के मर्सी कॉलेज में कम्प्यूटर ग्रेजुएट की क्लास ली। उनके माता-पिता ने उनके लिए एक कम्प्यूटर टीचर भी रखा था। जब मार्क हाईस्कूल भी पास नहीं कर पाए थे, तभी माइक्रोसॉफ्ट और एओएल जैसी कंपनियों ने उन्हें जॉब ऑफर किया लेकिन मार्क ने नौकरी करने से मना कर दिया।

3. 17 साल की उम्र में मार्क जुकरबर्ग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सिनेप्स मीडिया प्लेयर बनाया, जो यूजर की पसंद के गानों को स्टोर कर लेता था।

4. यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही मार्क ने एक वेबसाइट शुरू की जिसका नाम ‘फेसमैश’ था। इस साइट में दो स्टूडेंट की फोटो की एक साथ तुलना की जा सकती और यह तय किया जा सकता था कि कौन ज्यादा हॉट है। इस वेबसाइट से स्कूल में काफी विवाद हो गया। स्टूडेंट्स का मानना था कि इस तरह फोटो अपलोड करना उनकी पर्सनल लाइफ में दखलअंदाजी करने के बराबर है। लेकिन मार्क ने हिम्मत नहीं हारी और फेसेसमास के यूजर्स की संख्या करीब 10 लाख तक पहुंच गई।

5. 2004 में हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी में रहते हुए जुकरबर्ग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ‘द फेसबुक’ नाम से एक ऐसी साइट बनाई थी जिस पर यूजर अपना प्रोफाइल बनाकर फोटो अपलोड कर सकते थे। इसके बाद जुकरबर्ग ने कॉलेज छोड़ दिया और वे अपना पूरा समय फेसबुक को देने लगे। फेसबुक की कामयाबी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 2004 के आखिर तक तरह फेसबुक के 1 मिलियन यूजर्स हो गए।

6. 2005 में वेंचर कैपिटल एक्सेल पार्टनर ने 12.7 मिलियन डॉलर फेसबुक नेटवर्क में निवेश किए। दिसंबर 2005 तक इस साइट की मेंबरशिप 5.5 मिलियन यूजर्स हो गई। फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग महज 23 साल की उम्र में ही अरबपति बन गए थे। फेसबुक के सीईओ के तौर पर जकरबर्ग की सैलरी एक डॉलर है।

7. 2010 में अमेरिका में मार्क जुकरबर्ग की लाइफ पर आधारित फिल्म ‘द सोशल नेटवर्क’ भी रिलीज हो चुकी है। ‘टाइम’ मैग्जीन ने 2010 में उन्हें ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ और ‘फोर्ब्स’ ने उन्‍हें ‘दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्‍ट’ में 35वीं  रैंक दी।

8. मार्क जकरबर्ग नास्तिक हैं। मार्क बहुत ही साधारण तरीके से रहते हैं। यहां तक कि वह अपनी कार भी खुद ही चलाते हैं।

9. जकरबर्ग के नाम पर 50 पेटेंट्स हैं। मार्क का कहना है कि उन्होंने अभी तक सब कुछ नहीं पाया है। वह एक पॉलीग्लाट हैं। वह फ्रेंच, हिब्रू और ग्रीक भाषा लिख और बोल सकते हैं। वह मेंडरीन भी बोल सकते हैं।

10. साल 2018 में फेसबुक पर यूजर्स का डेटा ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका को बेचने का आरोप लगा। मामला काफी गंभीर था, ऐसे में जुकरबर्ग ने सभी के सामने आकर माफी मांगी।


मार्क जुकरबर्ग ने महज 12 साल की उम्र में बनाया था पहला मैसेंजर, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

This post was last modified on May 14, 2020 12:37 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022