Bihar Polls 2020: LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने खुद को बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान

Follow न्यूज्ड On  

बिहार चुनाव को लेकर हलचल अब तेज हो गई है। लोजपा (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का हनुमान हूं। प्रधानमंत्री हमेशा मेरे दिल में रहते हैं।

चिराग ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, मैं भाजपा के साथ पहले भी था, अब भी हूं और आगे भी रहूंगा। बिहार में भाजपा और लोजपा की दस नवंबर के बाद सरकार बनेगी, यह हमारा निश्चय है।

बीते कई दिनों से चिराग पासवान लगातार एनडीए (NDA) के घटकदल जदयू (JDU) प्रमुख नीतीश कुमार के खिलाफ बोल रहे हैं। वहीं चिराग प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के साथ बने रहने की बात भी कर रहे हैं।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चिराग की पार्टी लोजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक सीट भी नहीं जीतने वाली पार्टी बिहार में सरकार बनाने का दावा कर रही है। हकीकत है कि वह बिहार में महज वोटकटवा ही है।

पटना हवाईअड्डा पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लोजपा नेता चिराग पासवान के उस दावे को झूठा व बेबुनियाद करार दिया, जिसमें उन्होंने अमित शाह से टेलीफोन पर बातचीत करने का हवाला दिया है।

उन्होंने कहा कि, लोजपा नेता चिराग पासवान और अमित शाह के बीच चुनाव को लेकर कभी कोई बात नहीं हुई। सच्चाई है कि सीटों की संख्या को लेकर विवाद था। भाजपा जितनी सीटें दे रही थी, लोजपा उससे काफी अधिक सीटें मांग रही थी। इस कारण वार्ता टूटी और लोजपा स्वयं निर्णय लेकर एनडीए से अलग हुई। जो पार्टी बिहार में एक सीट भी नहीं जीत सकती है, वह सरकार बनाने का दावा कर भ्रम फैला रही है।

उन्होंने आगे कहा कि, लोजपा नेता कहते हैं कि वह नीतीश कुमार को बिहार का सीएम नहीं बनने देंगे। इसका सीधा मतलब है कि वह पीएम मोदी और अमित शाह के निर्णय का विरोध कर बिहार में भाजपा की सरकार बनने देना नहीं चाहते हैं। आखिर यह कैसी राजनीति है कि एक तरफ तो पीएम मोदी की तारीफ करते हैं और दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा समर्थित नीतीश कुमार का विरोध करते हैं।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022