बिहार: 14 घंटे से ड्यूटी कर रहे रेलवे के गेटमैन ने बयान किया दर्द, कहा ‘हादसा हुआ तो मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं’

Follow न्यूज्ड On  

रेलवे के एक कर्मचारी का दुख सामने आया है, जो 14 घंटे से ड्यूटी कर रहा है। रेलवे के गेटमैन ने कहा कि कोई भी हादसा होने पर उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

दरअसल, बिहार में टना-गया रूट के नदौल स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन संतोष कुमार ने अपना दर्द बयान किया। ज्यादा काम के प्रेशर और अघिकारियों द्वारा शिकायत न सुने जाने की बात से परेशान गेटमैन ने ट्रेन हादसे की चेतावनी दी और हादसे की स्तिथि में कोई भी जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया।

घटना के बारे में अपनी डायरी में गेटमैन संतोष कुमार ने लिखा, ‘मैं सुबह छह बजे से ड्यूटी पर हूं। रात के दस बज गए हैं अभी तक कोई दूसरा कर्मचारी नहीं आया। वरीय अधिकारियों को कई बार बताया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में मेरे अत्यधिक थके होने से कभी भी कोई बड़ा ट्रेन हादसा हो सकता है। इसमें मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।’ इसके अलावा उसने मंडल रेल परिचालन प्रबंधक बीके दास को भी शिकायती पत्र लिखा है।

गेटमैन ने 12 मई को लिखी इस शिकायत में कहा कि ‘उससे सुबह छह बजे से ड्यूटी कराई जा रही है। शाम के छह बजे तक ड्यूटी से नहीं छूटा। रात 8:30 बजे तक जब कोई ड्यूटी पर नहीं आया, तो दानापुर मंडल के सीनियर परिचालन प्रबंधक के मोबाइल पर फोन करता रहा। लेकिन साढ़े दस बजे भी उन्होंने फोन नहीं उठाया।

बता दें कि इन सब के बाद पूरे परिचालन विभाग में हड़कंप मच गया। इस मामले पर कार्यवाही करते हुए सीनियर डीओएम ने रिचालन से जुड़े पदाधिकारियों से सोमवार को पूछताछ शुरू कर दी। सभी का कहना है कि उन्हें इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। अब बताया जा रहा है कि मामले की जांच बुधवार को होगी जिसमें गेटमैन और अन्य पदाधिकारियों से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। विश्वास दिलाया गया कि दोषी पर कड़ी कार्यवाही होगी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022