बिहार: राजद-जदयू में ‘भूत’ पर घमासान, लालू प्रसाद बोले- इस बार जनता छलिया लोगों का सब भूत भगा देगी

Follow न्यूज्ड On  

बिहार में चुनावी साल की शुरुआत के साथ ही सूबे की राजनति में ‘भूत’ पर घमासान मच गया है। ‘भूत’ को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुनाए एक किस्से से हुई है। दरसअल, नए साल के अवसर पर बधाई देने आए लोगों को सीएम नीतीश कुमार ने मजाक में एक किस्सा सुनाया था जो काफी सुर्खियों में आ गया।

नीतीश कुमार ने बताया कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार उनसे कहा था कि वह सीएम आवास में भूत छोड़कर आए हैं। इस पर आरजेडी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आने के बाद अब पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी और पूर्व राबड़ी देवी भी मैदान में आ गए हैं। लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से बीजेपी और जेडीयू पर निशाना साधा गया है। लालू ने नीतीश को ‘छलिया’ कहा है।

लालू के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘इस बार जनता कसके वोट की झाड़-फूंक से इनके सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी। विकराल बेरोजगारी, महंगाई, ध्वस्त विधि व्यवस्था, बदहाल शिक्षा व्यवस्था और घूसखोरी जैसे सतही भूत-प्रेती और डरावने मुद्दों की बात नहीं करके छलिया लोग जनता को भ्रमित करने के लिए भुतही बातें कर रहे हैं।’

लालू के ट्विटर हैंडल पर यह राबड़ी देवी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा गया था। इससे पहले राबड़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘गरीबों के खेवनहार जब 2005 में सीएम आवास से निकले थे तब उसमें एक भूत घुसा था। ”सीएम आवास में भूत छोड़कर आया हूं…” साहब के इस वाक्य का भावार्थ नीतीश जी शायद समझ नहीं पाए। 15 वर्ष बाद भी नीतीश जी आवास में सुबह-2 आइना देखते है तो उन्हें भूत ही नजर आता है।’

शिवानंद तिवारी ने नीतीश पर लगाए थे आरोप

बता दें कि नीतीश कुमार के मजाक में एक छोटी घटना साझा करने पर लालू प्रसाद यादव के वरिष्ठ सहयोगी शिवानंद तिवारी ने पलटवार किया था। उन्होंने दावा किया था कि अपने को खुलेआम तर्कवादी कहने वाले नीतीश कुमार ने एक बार अपने अजेय प्रतिद्वंद्वी से बदला लेने के लिए काले जादू का सहारा लिया था।

बीजेपी ने किया वार

इसके बाद बिहार बीजेपी ने अंधविश्वास एवं जादू-टोना के प्रति झुकाव को लेकर जेल में बंद लालू प्रसाद यादव की आलोचना की। दरअसल, मीडिया में खबर आई कि कुमार ने बुधवार को नए साल के मौके पर अनौपचारिक मिलन कार्यक्रम में 2005 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के अपदस्थ होने पर राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग को खाली करने के बाद वहां पहुंचने से संबंधित एक वाकये का जिक्र किया। खबरों के अनुसार नीतीश ने कहा कि लालू और उनकी पत्नी राबड़ी ने वहां मिट्टी का टीला छोड़ा था और बंगले के कोनों में पुड़ियां रख दी थीं। नीतीश ने कथित रूप से कहा कि बाद में, मनमोहन सिंह सरकार में रेल मंत्री रहने के दौरान प्रसाद ने उनसे कहा कि हमने आपके मकान में भूत छोड़ दिए हैं।


गणतंत्र दिवस की झांकी से बाहर हुआ बिहार, केंद्र सरकार ने खारिज किया प्रस्ताव

बिहार: चुनावी साल शुरू होते ही जदयू का पोस्टर दांव, राजद से मांगा ’15 साल का हिसाब’

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022